Elon Musk: एलन मस्क ने कहा- Wikipedia को कंट्रोल करते हैं वामपंथी, लोगों से की डोनेशन ना देने की अपील
एलन मस्क रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक हैं। मस्क के मुताबिक विकिपीडिया को अति-वामपंथी कार्यकर्ता नियंत्रित करते हैं, इसलिए लोगों को उन्हें दान देना बंद करना चाहिए।
विस्तार
एलन मस्क ने लोगों से विकिपीडिया को दान देने से रोकने की अपील की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसे "अति-वामपंथी कार्यकर्ताओं" द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक ने विकिपीडिया पर वामपंथी विचारधारा चलाने का आरोप लगाया है।
मस्क के हालिया पोस्ट में उन्होंने एक अमेरिकी वेबसाइट पाइरेट वायर के रिपोर्ट का हवाला दिया। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लगभग 40 विकिपीडिया संपादकों का एक समूह इस्रायल को अवैध और गलत दिखाने, कट्टरपंथी इस्लामी समूहों को सकारात्मक रूप में प्रस्तुत करने और इस्रायल-फिलिस्तीन युद्ध पर सीमांत विचारों को मुख्यधारा के रूप में प्रस्तुत करने के प्रयास कर रहा है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस समूह ने विभिन्न लेखों में ईरानी सरकार के हितों को बढ़ावा देने का प्रयास किया, जिसमें ईरान के अधिकारियों द्वारा मानवाधिकार अपराधों से संबंधित बड़ी जानकारी हटाना भी शामिल था।
Wikipedia is controlled by far-left activists.
— Elon Musk (@elonmusk) October 25, 2024
People should stop donating to them. https://t.co/Cjq2diadFY