{"_id":"68e8a0f5ce2daad2d00c07eb","slug":"google-new-ai-tool-virtual-shoe-try-on-shopping-feature-launched-2025-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google: अब खरीदने से पहले देखें जूते आपके पैरों पर कैसे लगेंगे, गूगल ने पेश किया नया Shoe Try-On टूल","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google: अब खरीदने से पहले देखें जूते आपके पैरों पर कैसे लगेंगे, गूगल ने पेश किया नया Shoe Try-On टूल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 10 Oct 2025 11:30 AM IST
सार
Google Shoe Try-On Tool: ऑनलाइन शॉपिंग के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Google ने अपने वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर में नया बदलाव किया है। अब कपड़ों की तरह जूतों के लिए भी यह AI टूल इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिससे यूजर्स खरीदने से पहले जान सकेंगे कि जूते उन पर कैसे लगेंगे।
विज्ञापन
गूगल का नया फीचर लॉन्च
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
Google ने अपने एआई-पावर्ड शॉपिंग प्लेटफॉर्म में एक और क्रांतिकारी फीचर जोड़ा है। अब यूजर्स कपड़ों की तरह जूतों को भी वर्चुअली ट्राय कर सकते हैं। कंपनी ने अपने ब्लॉग The Keyword पर बताया कि यह नया टूल लोगों को खरीदारी से पहले यह दिखाने में मदद करेगा कि चुने गए जूते उनके पैरों पर कैसे लगेंगे।
गूगल के मुताबिक इस टूल का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यूजर को बस अपनी एक फुल-लेंथ फोटो अपलोड करनी होगी, और कुछ ही सेकंड में Google का AI दिखा देगा कि चुने गए जूते उस तस्वीर में कैसे नजर आएंगे। इससे यूजर्स बेहतर तरीके से समझ सकेंगे कि जूतों का फिट और स्टाइल उनपर जचेगा या नहीं और वो भी बिना किसी स्टोर में गए।
कपड़ों के बाद अब फुटवियर पर फोकस
यह नया फीचर Google के पहले से मौजूद "वर्चुअल क्लोथिंग ट्राई-ऑन" का ही अपग्रेडेड वर्जन है, जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। अब जब यूजर्स गूगल सर्च पर किसी ब्रांड के जूते खोजते हैं, तो उन्हें “Try It On” का ऑप्शन मिलेगा। बस एक क्लिक में फोटो अपलोड करें और सेकंडों में रिजल्ट देख लें।
यूजर्स चाहें तो यह इमेज सेव कर सकते हैं या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि खरीदारी से पहले राय ली जा सके।
दुनिया भर में विस्तार की तैयारी
गूगल का यह कदम ऑनलाइन शॉपिंग को और पर्सनल और इंटरेक्टिव बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। कंपनी इससे पहले Doppl नाम का एक एप भी लॉन्च कर चुकी है, जो जनरेटिव AI की मदद से कपड़ों को रियल-लाइफ मूवमेंट में दिखाती है। यानी यह बताती है कि कपड़े चलते या घूमते वक्त कैसे नजर आएंगे। अब Google ने इस फीचर को अमेरिका से आगे बढ़ाकर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान में भी रोलआउट करने की घोषणा की है।
गूगल के मुताबिक इस टूल का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यूजर को बस अपनी एक फुल-लेंथ फोटो अपलोड करनी होगी, और कुछ ही सेकंड में Google का AI दिखा देगा कि चुने गए जूते उस तस्वीर में कैसे नजर आएंगे। इससे यूजर्स बेहतर तरीके से समझ सकेंगे कि जूतों का फिट और स्टाइल उनपर जचेगा या नहीं और वो भी बिना किसी स्टोर में गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कपड़ों के बाद अब फुटवियर पर फोकस
यह नया फीचर Google के पहले से मौजूद "वर्चुअल क्लोथिंग ट्राई-ऑन" का ही अपग्रेडेड वर्जन है, जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। अब जब यूजर्स गूगल सर्च पर किसी ब्रांड के जूते खोजते हैं, तो उन्हें “Try It On” का ऑप्शन मिलेगा। बस एक क्लिक में फोटो अपलोड करें और सेकंडों में रिजल्ट देख लें।
यूजर्स चाहें तो यह इमेज सेव कर सकते हैं या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि खरीदारी से पहले राय ली जा सके।
दुनिया भर में विस्तार की तैयारी
गूगल का यह कदम ऑनलाइन शॉपिंग को और पर्सनल और इंटरेक्टिव बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। कंपनी इससे पहले Doppl नाम का एक एप भी लॉन्च कर चुकी है, जो जनरेटिव AI की मदद से कपड़ों को रियल-लाइफ मूवमेंट में दिखाती है। यानी यह बताती है कि कपड़े चलते या घूमते वक्त कैसे नजर आएंगे। अब Google ने इस फीचर को अमेरिका से आगे बढ़ाकर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान में भी रोलआउट करने की घोषणा की है।