{"_id":"67e3835e32fc9f4376027aac","slug":"government-ends-import-duty-for-items-needed-to-make-ev-batteries-and-mobile-phones-2025-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"राहत: EV बैटरी और मोबाइल निर्माण के जरूरी पार्ट्स फर आयात शुल्क खत्म, सस्ते हो सकते हैं फोन","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
राहत: EV बैटरी और मोबाइल निर्माण के जरूरी पार्ट्स फर आयात शुल्क खत्म, सस्ते हो सकते हैं फोन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 26 Mar 2025 10:50 AM IST
सार
सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन बैटरियों के निर्माण में उपयोग होने वाली 35 वस्तुओं और मोबाइल फोन निर्माण में उपयोग होने वाली 28 वस्तुओं को आयात शुल्क से मुक्त कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए प्रत्युत्तरात्मक टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होने वाले हैं।
विज्ञापन
mobile demo
- फोटो : AI Generated
विज्ञापन
विस्तार
शुल्क समाप्त करने की घोषणा की। यह कदम घरेलू निर्माताओं को प्रोत्साहित करने और अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रत्युत्तरात्मक टैरिफ के संभावित प्रभावों से बचाने के लिए उठाया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त विधेयक 2025 (Finance Bill 2025) को पारित करने से पहले कहा, "हम कच्चे माल पर शुल्क घटाकर घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना और निर्यात प्रतिस्पर्धा को मजबूत करना चाहते हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन बैटरियों के निर्माण में उपयोग होने वाली 35 वस्तुओं और मोबाइल फोन निर्माण में उपयोग होने वाली 28 वस्तुओं को आयात शुल्क से मुक्त कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए प्रत्युत्तरात्मक टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होने वाले हैं, जिसके प्रभाव को कम करने के लिए भारत पहले से तैयारी कर रहा है।
भारत और अमेरिका शुल्क विवादों को हल करने और एक द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने के लिए वार्ता कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत अमेरिका से आयातित $23 अरब (लगभग ₹1,97,125 करोड़) मूल्य की वस्तुओं में से आधे से अधिक पर शुल्क कटौती के लिए तैयार है।
पिछले हफ्ते, भारतीय संसदीय समिति ने भी सरकार को घरेलू विनिर्माताओं का समर्थन करने के लिए कच्चे माल पर आयात शुल्क कम करने की सिफारिश की थी।