सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   How to make AI handwritten Diwali invites on Gemini nano banana

Gemini Nano Banana: घर बैठे अपने फोन से बनाएं दिवाली के लिए इनविटेशन कार्ड, जानें क्या है तरीका?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 10 Oct 2025 01:00 PM IST
सार

गूगल इंडिया ने जेमिनी नैनो बनाना एआई टूल से दिवाली 2025 के लिए हैंड रिटेन पार्टी इनवाइट्स बनाने के आसान टिप्स और प्रॉम्प्ट्स शेयर किए हैं। आइए जानते हैं कैसे आप भी इनकी मदद से आसानी से दिवाली कार्ड्स बना पाएंगे....

विज्ञापन
How to make AI handwritten Diwali invites on Gemini nano banana
Diwali 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली नजदीक है और गूगल इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिखाया गया कि कैसे कोई भी जेमिनी नैनो बनाना एआई टूल की मदद से सुंदर, हैंड रिटेन-स्टाइल डिजिटल इनवाइट्स तैयार कर सकता है।

एआई से कैसे तैयार कर सकते हैं हैंड रिटेन इनवाइट्स?

गूगल ने एक प्रॉम्प्ट शेयर किया जिससे यूजर्स आसानी से रंगीन और फेस्टिव डिजाइन बना सकते हैं। प्रॉम्प्ट में दी गई थीम्स में शामिल हैं:

  • रंग और पैलेट: ज्वेल टोन (गहरा मरीन, एमेरेल्ड, सफायर, गोल्ड) या वार्म पेस्टल (पीच, कोरल, लैवेंडर)

  • डिजाइन एलिमेंट्स: एब्सट्रैक्ट पैटर्न, वाटरकलर स्प्लैश, कॉन्फेट्टी, ग्लोइंग दीया और लैंटर्न

  • टाइपोग्राफी: "दीवाली पार्टी" के लिए हैंड रिटेन स्क्रिप्ट, डिटेल्स के लिए Sans-Serif फॉन्ट

  • यूजर्स इसे डिजिटल, प्रिंट और सोशल मीडिया फ्रेंडली इनवाइट्स के लिए कस्टमाइज कर सकते हैं।

गूगल के पांच प्रो-टिप्स

  • फॉर्मेट और ओरिएंटेशन: पोर्ट्रेट या स्क्वैर इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए।

  • लाइटिंग डिटेल्स: गोल्डन ग्लो, कैंडल लाइट वॉर्म्थ या हल्का शिमर।

  • यूज केस: सोशल मीडिया शेयर, प्रिंट या वाट्सएप फ्रेंडली।

  • कंपोजीशन: सेंट्रल दीया के साथ साफ टेक्स्ट प्लेसमेंट।

  • कल्चरल एक्सेंट्स: हल्के मंडला, हिना पैटर्न या फेस्टिव बॉर्डर।

पांच कस्टम एआई प्रॉम्प्ट्स

  • एलिगेंट एंड रॉयल: रॉयल और ग्रैंड डिजाइन, ऑर्नेट मंडला बॉर्डर, हैंड रिटेन टाइपोग्राफी।

  • मॉडर्न एंड मिनिमल: वॉर्म पेस्टल, सिंगल दीया, क्लीन लेआउट, वाट्सएप शेयरिंग फ्रेंडली।

  • वाइब्रेंट एंड फेस्टिव: ब्राइट रंग, कई ग्लोइंग दिया और लैंटर्न, इंस्टाग्राम के लिए स्क्वैर फॉर्मेट।

  • आर्टिस्टिक एंड हैंड रिटेन: वाटरकलर स्टाइल, रंगोली पैटर्न, पोस्टकार्ड ओरिएंटेशन, प्रिंट और ईमेल फ्रेंडली।

  • फ्यूचरिस्टिक एंड स्टाइलिश: डार्क बैकग्राउंड, नीयॉन इफेक्ट्स, डिजिटल लैंटर्न्स, 3D ग्लोइंग दीया, मोबाइल फ्रेंडली।


जेमिनी नैनो बनाना टूल के जरिए कोई भी आसानी से क्रिएटिव और पर्सनलाइज्ड दिवाली इनवाइट्स बना सकता है। गूगल ने प्रॉम्प्ट्स और प्रो टिप्स शेयर कर दी हैं ताकि यूजर्स अपने डिजाइन को और भी खास बना सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed