{"_id":"68e88ee561ec687bc90d0713","slug":"imc-2025-tejas-networks-ojas64-launch-5g-radio-japan-deal-6g-upgrade-2025-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"IMC 2025: तेजस नेटवर्क का ‘ओजस64’ बनेगा गेम-चेंजर, जापान संग 500 मिलियन डॉलर की डील हुई पक्की","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
IMC 2025: तेजस नेटवर्क का ‘ओजस64’ बनेगा गेम-चेंजर, जापान संग 500 मिलियन डॉलर की डील हुई पक्की
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 10 Oct 2025 10:13 AM IST
सार
IMC 2025 Ojas64: भारत मोबाइल कांग्रेस 2025 में तेजस नेटवर्क्स ने ‘ओजस64’ 5G रेडियो सिस्टम को लॉन्च किया है। यह न सिर्फ देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारत की टेलीकॉम क्षमता को दर्शाता है।
विज्ञापन
5G NETWORK
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नई दिल्ली के यशोभूमि में चल रही भारत मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के मंच से भारत ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया। तेजस नेटवर्क्स ने यहां भारत का पहला स्वदेशी 64T64R मैसिव MIMO 5G रेडियो ‘ओजस64' लॉन्च किया है। यह न सिर्फ भारतीय टेलीकॉम सेक्टर बल्कि पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
यह अत्याधुनिक रेडियो ‘डिजाइन इन इंडिया, सॉल्व इन इंडिया, स्केल इन इंडिया’ के विजन का शानदार उदाहरण है। आइए जानते हैं ओजस64' क्या है और यह देश की टेक क्रांति में कैसे अपना योगदान देगा।
क्या है ओजस64 और क्यों है खास?
‘ओजस64’ पूरी तरह भारत में डिजाइन किया गया 5G रेडियो सिस्टम है, जो 10 Gbps तक की सुपरफास्ट स्पीड प्रदान करता है। यह डिवाइस Huawei जैसे विदेशी उपकरणों की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत सस्ता है और AI-आधारित बीमफॉर्मिंग तकनीक से 25% तक ऊर्जा की बचत करता है। इसकी खासियत यह है कि इसे 6G नेटवर्क के लिए भी अपग्रेड किया जा सकता है, यानी भविष्य के नेटवर्क युग में भी यह रेडियो प्रासंगिक रहेगा। BSNL जल्द ही इसे देशभर के 1 लाख से अधिक साइट्स पर तैनात करने की योजना बना रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों में 5G कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी।
जापान के साथ 500 मिलियन डॉलर की डील
IMC 2025 के दौरान तेजस नेटवर्क्स ने जापान की NEC कंपनी के साथ 500 मिलियन डॉलर का समझौता (MoU) साइन किया। इस डील का उद्देश्य है 6G प्रोटोटाइप का सह-विकास और ASEAN देशों में 5G निर्यात को बढ़ावा देना है। यह साझेदारी भारत को वैश्विक टेलीकॉम बाजार में एक मजबूत खिलाड़ी बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकती है।
भारत के डिजिटल भविष्य की झलक
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ओजस64 “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिलिकॉन में दृष्टि” का प्रतीक है। IMC 2025 में 150 से ज्यादा देशों से 400 एग्जिबिटर्स हिस्सा ले रहे हैं। इस इवेंट में कंपनियों ने सैटकॉम, 6G, AI फ्रॉड डिटेक्शन और आपदा प्रबंधन जैसे 1,600 से अधिक टेक प्रोडक्ट्स और यूज केस पेश किए हैं।
यह अत्याधुनिक रेडियो ‘डिजाइन इन इंडिया, सॉल्व इन इंडिया, स्केल इन इंडिया’ के विजन का शानदार उदाहरण है। आइए जानते हैं ओजस64' क्या है और यह देश की टेक क्रांति में कैसे अपना योगदान देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है ओजस64 और क्यों है खास?
‘ओजस64’ पूरी तरह भारत में डिजाइन किया गया 5G रेडियो सिस्टम है, जो 10 Gbps तक की सुपरफास्ट स्पीड प्रदान करता है। यह डिवाइस Huawei जैसे विदेशी उपकरणों की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत सस्ता है और AI-आधारित बीमफॉर्मिंग तकनीक से 25% तक ऊर्जा की बचत करता है। इसकी खासियत यह है कि इसे 6G नेटवर्क के लिए भी अपग्रेड किया जा सकता है, यानी भविष्य के नेटवर्क युग में भी यह रेडियो प्रासंगिक रहेगा। BSNL जल्द ही इसे देशभर के 1 लाख से अधिक साइट्स पर तैनात करने की योजना बना रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों में 5G कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी।
जापान के साथ 500 मिलियन डॉलर की डील
IMC 2025 के दौरान तेजस नेटवर्क्स ने जापान की NEC कंपनी के साथ 500 मिलियन डॉलर का समझौता (MoU) साइन किया। इस डील का उद्देश्य है 6G प्रोटोटाइप का सह-विकास और ASEAN देशों में 5G निर्यात को बढ़ावा देना है। यह साझेदारी भारत को वैश्विक टेलीकॉम बाजार में एक मजबूत खिलाड़ी बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकती है।
भारत के डिजिटल भविष्य की झलक
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ओजस64 “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिलिकॉन में दृष्टि” का प्रतीक है। IMC 2025 में 150 से ज्यादा देशों से 400 एग्जिबिटर्स हिस्सा ले रहे हैं। इस इवेंट में कंपनियों ने सैटकॉम, 6G, AI फ्रॉड डिटेक्शन और आपदा प्रबंधन जैसे 1,600 से अधिक टेक प्रोडक्ट्स और यूज केस पेश किए हैं।