{"_id":"686e72cc96728aba28071d26","slug":"inspace-gives-starlink-permission-to-launch-satellite-internet-in-india-2025-07-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Satellite Internet: भारत में अब बहुत जल्द शुरू होगा Starlink इंटरनेट, INSPACe ने दी लॉन्च की मंजूरी","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Satellite Internet: भारत में अब बहुत जल्द शुरू होगा Starlink इंटरनेट, INSPACe ने दी लॉन्च की मंजूरी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 09 Jul 2025 07:17 PM IST
सार
Satellite Internet: भारत सरकार की स्पेस रेगुलेटरी संस्था INSPACe ने एलन मस्क की कंपनी Starlink को देश में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दे दी है। यह लाइसेंस 5 साल के लिए वैध रहेगा।
विज्ञापन
भारत में सैटेलाइट इंटरनेट लॉन्च करेगा स्टारलिंक
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत में अब जल्द ही एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink लॉन्च होने वाला है। देश की अंतरिक्ष क्षेत्र की निगरानी और प्रमोशन करने वाली संस्था INSPACe ने Starlink Satellite Communications को भारत में Starlink Gen1 Constellation के माध्यम से इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दे दी है।
INSPACe की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, यह अधिकृत लाइसेंस पांच साल के लिए वैध रहेगा। इसका मतलब यह है कि आने वाले वर्षों में भारत के दूरदराज इलाकों तक भी हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचने की संभावना बढ़ गई है।
बता दें कि Starlink पिछले कुछ वर्षों से भारतीय बाजार में अपनी सेवा शुरू करने की कोशिश कर रहा था। कंपनी 2022 से भारत में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने की योजना बना रही थी, लेकिन रेगुलेटरी क्लियरेंस का इंतजार कर रही थी।
Starlink, एलन मस्क की कंपनी SpaceX का एक प्रोजेक्ट है, जो दुनिया भर में सैटेलाइट के माध्यम से हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने पर काम कर रही है। अब भारत में इसे आधिकारिक मंजूरी मिलने के बाद यह ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने का बड़ा जरिया बन सकता है।
INSPACe की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, यह अधिकृत लाइसेंस पांच साल के लिए वैध रहेगा। इसका मतलब यह है कि आने वाले वर्षों में भारत के दूरदराज इलाकों तक भी हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचने की संभावना बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि Starlink पिछले कुछ वर्षों से भारतीय बाजार में अपनी सेवा शुरू करने की कोशिश कर रहा था। कंपनी 2022 से भारत में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने की योजना बना रही थी, लेकिन रेगुलेटरी क्लियरेंस का इंतजार कर रही थी।
Starlink, एलन मस्क की कंपनी SpaceX का एक प्रोजेक्ट है, जो दुनिया भर में सैटेलाइट के माध्यम से हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने पर काम कर रही है। अब भारत में इसे आधिकारिक मंजूरी मिलने के बाद यह ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने का बड़ा जरिया बन सकता है।