सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   iOS 26 facetime Video calls are now blur if its inappropriate

iOS 26: वीडियो कॉल अब नहीं चलेगी अश्लीलता, अपने आप ब्लर हो जाएगा वीडियो

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 05 Jul 2025 05:04 PM IST
विज्ञापन
सार

स्क्रीन पर एक चेतावनी संदेश दिखेगा जिसमें लिखा होगा, “ऑडियो और वीडियो रोके गए हैं क्योंकि हो सकता है कि आप कुछ संवेदनशील दिखा रहे हों। यदि आप असहज महसूस करते हैं, तो कॉल समाप्त कर सकते हैं।” उपयोगकर्ता को फिर दो विकल्प दिए जाएंगे,कॉल फिर से शुरू करें या उसे समाप्त करें।

iOS 26 facetime Video calls are now blur if its inappropriate
facetime Video calls - फोटो : Apple

विस्तार
Follow Us

एपल के आने वाले iOS 26 अपडेट में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, लेकिन एक नई रिपोर्ट के अनुसार, FaceTime में एक चौंकाने वाली और प्राइवेसी को लेकर बेहद खास फीचर जोड़ा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 26 के बीटा वर्जन में FaceTime कॉल के दौरान यदि कैमरे पर नग्नता का पता चलता है, तो वीडियो और ऑडियो अपने आप रुक जाएगा। स्क्रीन पर एक चेतावनी संदेश दिखेगा जिसमें लिखा होगा, “ऑडियो और वीडियो रोके गए हैं क्योंकि हो सकता है कि आप कुछ संवेदनशील दिखा रहे हों। यदि आप असहज महसूस करते हैं, तो कॉल समाप्त कर सकते हैं।” उपयोगकर्ता को फिर दो विकल्प दिए जाएंगे,कॉल फिर से शुरू करें या उसे समाप्त करें।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

प्राइवेसी और यूजर सेफ्टी पर Apple का जोर

यह नया फीचर एपल की Communication Safety पहल का हिस्सा है, जिसे iOS 26 में और मजबूत किया गया है। पहले यह माना जा रहा था कि यह सुविधा केवल बच्चों या फैमिली शेयरिंग अकाउंट्स के लिए होगी, लेकिन अब बीटा वर्जन में यह सभी यूजर्स पर लागू हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

युवाओं की सुरक्षा के लिए खास कदम

WWDC 2025 में Apple ने यह साफ किया था कि iOS 26 में परिवार और बच्चों की डिजिटल सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। Photos App में Shared Albums में भी ऐसे ही एक फीचर की घोषणा की गई थी, जहां यदि कोई अश्लील तस्वीर होगी, तो उसे अपने आप ब्लर कर दिया जाएगा।

क्या यह फीचर सबके लिए लागू होगा?

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि जब iOS 26 का फाइनल वर्जन जारी किया जाएगा, तब यह फीचर सभी उपयोगकर्ताओं पर सक्रिय रहेगा या नहीं, लेकिन यह स्पष्ट है कि एपल अब डिजिटल वेलबीइंग और प्राइवेसी को लेकर और भी सतर्क हो गया है। यदि आप iOS 26 बीटा यूजर हैं, तो संभव है कि FaceTime कॉल के दौरान कुछ भी 'संवेदनशील' दिखने पर आपकी कॉल कुछ पल के लिए रुक जाए। यह पूरी प्रक्रिया AI आधारित पहचान प्रणाली पर निर्भर होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed