सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   japan toyoake town smartphone usage 2 hours proposal backlash

Japan: 'सिर्फ 2 घंटे ही करें स्मार्टफोन का इस्तेमाल'... स्क्रीन टाइम घटाने के प्रस्ताव का हो रहा विरोध

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 02 Sep 2025 06:07 PM IST
विज्ञापन
सार

जापान के टोयोआके शहर में स्मार्टफोन की लत पर काबू पाने के लिए अनोखा कदम उठाया गया है। यहां नगर परिषद ने लोगों को रोजाना केवल दो घंटे ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का सुझाव दिया, लेकिन इस प्रस्ताव का भारी विरोध शुरू हो गया।

japan toyoake town smartphone usage 2 hours proposal backlash
स्मार्टफोन एडिक्शन छुड़वाने के लिए जापानी शहर ने उठाया कदम - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जापान के टोयोआके शहर ने हाल ही में एक प्रस्ताव पेश किया, जिसके तहत सभी निवासियों को प्रतिदिन अधिकतम दो घंटे ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह पहल ऑनलाइन लत और स्क्रीन टाइम से जुड़े शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने के लिए की गई है।
loader
Trending Videos


स्मार्टफोन की लत पर रोक लगाने की कोशिश
टोयोआके के मेयर मसाफुमी कोकी ने कहा कि अत्यधिक स्मार्टफोन इस्तेमाल से नींद की समस्या समेत कई मानसिक और शारीरिक परेशानियां सामने आ रही हैं। इस प्रस्ताव का उद्देश्य इन्हीं खतरों को रोकना है। नगर परिषद में यह प्रस्ताव चर्चा के अधीन है और यदि मंजूरी मिलती है तो इसे अक्टूबर से लागू किया जाएगा। यह जापान का पहला ऐसा सामुदायिक स्तर का मसौदा माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बच्चों और बड़ों दोनों पर असर
नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, प्राथमिक स्कूल के छात्र और छोटे बच्चों को रात 9 बजे के बाद स्मार्टफोन और टैबलेट का उपयोग बंद करने की सलाह दी गई है। वहीं किशोर और वयस्कों को रात 10 बजे के बाद डिवाइस का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी गई है। हालांकि, यह नियम बाध्यकारी नहीं है, यानी अगर कोई इसे न माने तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि, इसका मकसद लोगों को जागरूक करना है।

लोगों ने किया मसौदे का विरोध
टोयोआके की आबादी करीब 69 हजार है और प्रस्ताव के बाद केवल चार दिनों में अधिकारियों को 83 फोन कॉल और 44 ईमेल प्राप्त हुए, जिनमें से 80% लोगों ने इस नियम को व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर हमला बताया। कुछ ने इसे बिल्कुल अव्यावहारिक करार दिया।

यह पहला मौका नहीं है जब जापान में स्क्रीन टाइम पर रोक लगाने की कोशिश की गई है। साल 2020 में पश्चिमी जापान के एक क्षेत्र ने बच्चों को वीकडेज पर केवल एक घंटे और छुट्टियों में 90 मिनट ही वीडियो गेम खेलने की सलाह दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed