{"_id":"68fb3693fdb3260f1004d0a4","slug":"microsoft-edge-introduced-with-copilot-mode-vs-openai-atlas-comet-ai-browser-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Browsers: एआई ब्राउजर की रेस में अब Microsoft की एंट्री, Atlas और Comet को सीधी टक्कर देगा 'Copilot Mode'","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Browsers: एआई ब्राउजर की रेस में अब Microsoft की एंट्री, Atlas और Comet को सीधी टक्कर देगा 'Copilot Mode'
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 24 Oct 2025 01:49 PM IST
सार
OpenAI के Atlas ब्राउजर लॉन्च के दो दिन बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Edge ब्राउजर में नया 'Copilot Mode' पेश किया है। यह फीचर ब्राउजिंग अनुभव को पूरी तरह बदलने का दावा करता है, जहां AI यूजर की जरूरत समझकर रियल टाइम में मदद करेगा।
विज्ञापन
Copilot Mode
- फोटो : Microsoft
विज्ञापन
विस्तार
टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और बड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। OpenAI के Atlas ब्राउजर लॉन्च के महज दो दिन बाद ही Microsoft ने अपने Edge ब्राउजर का एन नए अपडेट के साथ पेश किया है। Edge ब्राउजर के इस अपग्रेडेड वर्जन में एडवांस्ड Copilot Mode को शामिल किया गया है। यह फीचर Edge को एक AI-पावर्ड ब्राउजर में बदल देता है, जो यूजर्स की ऑनलाइन जरूरतों को रियल टाइम में समझकर मदद करेगा।
Edge को इंटेलिजेंट बनाने पर जोर
Microsoft AI के सीईओ मुस्तफा सुलैमान के मुताबिक, नया Copilot Mode एक डायनामिक और इंटेलिजेंट साथी की तरह काम करेगा। यह यूजर की ऑनलाइन गतिविधियों को समझेगा और जरूरत पड़ने पर सुझाव, सारांश या तुलना जैसी सुविधाएं देगा। इतना ही नहीं, यूजर की अनुमति से यह होटल बुकिंग, ऑनलाइन फॉर्म भरने जैसे काम भी खुद कर सकेगा।
पहले से ज्यादा पावरफुल फीचर्स
Microsoft ने Copilot Mode की शुरुआत जुलाई में की थी, लेकिन उस समय यह केवल वॉइस नेविगेशन और AI सर्च तक सीमित था। अब कंपनी ने इसमें दो बड़े फीचर- Actions और Journeys जोड़े हैं। ‘Actions’ फीचर Copilot को सीधे किसी काम को अंजाम देने की क्षमता देता है, जैसे कि फॉर्म भरना या किसी वेबसाइट पर बुकिंग करना। वहीं, ‘Journeys’ फीचर यूजर के ओपन टैब्स और उनकी गतिविधियों को ट्रैक करता है, जिससे उन्हें संदर्भ और कनेक्शन को बनाए रखने में मदद मिलती है।
Edge की एआई ब्राउजर कैटेगरी में एंट्री
इस नए अपडेट के साथ Microsoft ने Edge को AI ब्राउजर की कैटेगरी में उतार दिया है, जिससे यह सीधे ओपनएआई के Atlas और परप्लेक्सिटी के Comet ब्राउजर के साथ मुकाबले में आ गया है। भले ही Microsoft ने इस फीचर पर काम Atlas की घोषणा से पहले ही शुरू कर दिया था, लेकिन दोनों ब्राउजर्स का लगभग एक ही समय पर लॉन्च होना टेक इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया है।
Edge को इंटेलिजेंट बनाने पर जोर
Microsoft AI के सीईओ मुस्तफा सुलैमान के मुताबिक, नया Copilot Mode एक डायनामिक और इंटेलिजेंट साथी की तरह काम करेगा। यह यूजर की ऑनलाइन गतिविधियों को समझेगा और जरूरत पड़ने पर सुझाव, सारांश या तुलना जैसी सुविधाएं देगा। इतना ही नहीं, यूजर की अनुमति से यह होटल बुकिंग, ऑनलाइन फॉर्म भरने जैसे काम भी खुद कर सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले से ज्यादा पावरफुल फीचर्स
Microsoft ने Copilot Mode की शुरुआत जुलाई में की थी, लेकिन उस समय यह केवल वॉइस नेविगेशन और AI सर्च तक सीमित था। अब कंपनी ने इसमें दो बड़े फीचर- Actions और Journeys जोड़े हैं। ‘Actions’ फीचर Copilot को सीधे किसी काम को अंजाम देने की क्षमता देता है, जैसे कि फॉर्म भरना या किसी वेबसाइट पर बुकिंग करना। वहीं, ‘Journeys’ फीचर यूजर के ओपन टैब्स और उनकी गतिविधियों को ट्रैक करता है, जिससे उन्हें संदर्भ और कनेक्शन को बनाए रखने में मदद मिलती है।
Edge की एआई ब्राउजर कैटेगरी में एंट्री
इस नए अपडेट के साथ Microsoft ने Edge को AI ब्राउजर की कैटेगरी में उतार दिया है, जिससे यह सीधे ओपनएआई के Atlas और परप्लेक्सिटी के Comet ब्राउजर के साथ मुकाबले में आ गया है। भले ही Microsoft ने इस फीचर पर काम Atlas की घोषणा से पहले ही शुरू कर दिया था, लेकिन दोनों ब्राउजर्स का लगभग एक ही समय पर लॉन्च होना टेक इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया है।