सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   openai launches chatgpt atlas browser ten key features that you should know

OpenAI: ओपनएआई ने लॉन्च किया नया एआई ब्राउजर 'चैटजीपीटी एटलस', जानिए 10 ऐसे फीचर्स जो इसे बनाते हैं खास

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 23 Oct 2025 07:06 PM IST
सार

ओपनएआई ने एआई ब्राउजर चैटजीपीटी एटलस लॉन्च किया है जो आपके ब्राउजिंग डाटा को समझकर बेहतर सुझाव और टास्क ऑटोमेशन देता है। जानें क्या हैं इसके प्रमुख फीचर्स और फायदे।

विज्ञापन
openai launches chatgpt atlas browser ten key features that you should know
ChatGPT Atlas - फोटो : OpenAI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओपनएआई ने अपने नए एआई-पावर्ड ब्राउजर चैटजीपीटी एटलस की घोषणा की है, जो पारंपरिक वेब ब्राउजर्स से बिल्कुल अलग अनुभव देता है। एटलस  को एक “सुपर असिस्टेंट ब्राउजर ” के रूप में डिजाइन किया गया है — यानी यह सिर्फ वेबसाइट दिखाने का काम नहीं करता, बल्कि यूजर के इरादे को समझकर कई जटिल काम अपने आप पूरा कर सकता है।

क्या है चैटजीपीटी एटलस?

ओपनएआई का चैटजीपीटी एटलस एक ऐसा ब्राउजर है जिसमें एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर्स सीधे ब्राउजिंग अनुभव में एकीकृत हैं। जहां आमतौर पर ब्राउजर केवल वेबसाइट खोलते हैं, वहीं एटलस यूजर की जरूरत समझकर काम करने में मदद करता है, जैसे ईमेल ड्राफ्ट करना, किसी पेज का सारांश तैयार करना या रिसर्च टॉपिक खोजना।

विज्ञापन
विज्ञापन

चैटजीपीटी एटलस के प्रमुख फीचर्स

 

“Ask चैटजीपीटी” साइडबार

यह फीचर यूजर्स को किसी भी वेबपेज पर रहते हुए रियल-टाइम सहायता प्रदान करता है। यूजर पेज का सारांश, कंटेंट एनालिसिस, या ईमेल ड्राफ्ट जैसी चीजें बिना टैब बदले कर सकते हैं।

एआई-पावर्ड सर्च

एटलस का नया सर्च टैब अब सिर्फ यूआरएल टाइप करने की जगह नहीं, बल्कि चैटजीपीटी  से सीधे सवाल पूछने का विकल्प देता है। यह नतीजों में केवल लिंक ही नहीं, बल्कि इमेज, वीडियो और संक्षिप्त जानकारी भी दिखाता है।

बिल्ट-इन ब्राउजिंग मेमोरी

अगर यूजर चाहे तो एटलस उनकी ब्राउजिंग हिस्ट्री से महत्वपूर्ण जानकारी याद रख सकता है। इससे भविष्य में दिए गए उत्तर अधिक पर्सनलाइज्ड और सटीक होते हैं।

एजेंट मोड 

यह एटलस की सबसे शक्तिशाली क्षमता है। एजेंट मोड के जरिए चैटजीपीटी आपके लिए कई स्टेप वाले काम अपने आप पूरा कर सकता है — जैसे अपॉइंटमेंट बुक करना, ऑनलाइन फॉर्म भरना, किसी विषय पर गहराई से रिसर्च करना।

इनलाइन राइटिंग हेल्प 

अब किसी भी टेक्स्ट फील्ड में आप सीधे चैटजीपीटी को बुला सकते हैं। यह आपके लिखे टेक्स्ट को सुधारने, फिर से लिखने या नया टेक्स्ट तैयार करने में मदद करेगा।

कॉन्टेक्स्टुअल अवेयरनेस

एटलस आपकी मौजूदा वेबसाइट और संपूर्ण ब्राउजिंग व्यवहार को समझता है। इससे यह आपके संदर्भ के मुताबिक और अधिक बुद्धिमान सुझाव देता है।

यूजर डाटा कंट्रोल

एटलस में यूजर को अपने डाटा पर पूरी पकड़ मिलती है। आप अपने ब्राउजर मेमोरी, कुकीज या चैट हिस्ट्री को कभी भी मैनेज या डिलीट कर सकते हैं।

डाटा इंपोर्ट

क्रोम जैसे पुराने ब्राउजर्स से बुकमार्क, पासवर्ड और हिस्ट्री को इम्पोर्ट करने की सुविधा दी गई है, ताकि यूजर वहीं से शुरुआत कर सकें जहां उन्होंने छोड़ा था।

क्रॉस प्लेटफार्म सपोर्ट

फिलहाल एटलस को मैकओएस के लिए लॉन्च किया गया है, लेकिन ओपनएआई जल्द ही इसे विंडोज, आईओएस और एंड्रॉइड पर भी लाने की तैयारी कर रहा है। इससे यूजर को सभी डिवाइस पर एक समान एआई-पावर्ड ब्राउजिंग अनुभव मिलेगा।

ओपनएआई का चैटजीपीटी एटलस ब्राउजर इंटरनेट ब्राउजिंग को पूरी तरह से एआई-सक्षम और स्मार्ट अनुभव में बदलने की दिशा में बड़ा कदम है। यह सिर्फ एक ब्राउजर नहीं, बल्कि एक डिजिटल असिस्टेंट है जो आपकी जरूरतें समझकर आपके लिए काम करता है — बिल्कुल मानो इंटरनेट पर आपके साथ एक बुद्धिमान साथी हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed