{"_id":"68fe0be2a45aa5214f06fdc4","slug":"openai-testing-new-ai-music-generation-tool-to-make-text-and-audio-clip-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"OpenAI: ओपनएआई के यूजर्स बना सकेंगे गाना, टेक्स्ट और ऑडियो को म्यूजिक में बदलेगा नया टूल","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
OpenAI: ओपनएआई के यूजर्स बना सकेंगे गाना, टेक्स्ट और ऑडियो को म्यूजिक में बदलेगा नया टूल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 26 Oct 2025 05:24 PM IST
सार
OpenAI अब संगीत की दुनिया में भी नया अध्याय लिखने जा रही है। कंपनी एक ऐसा इनोवेटिव टूल विकसित कर रही है जो सिर्फ टेक्स्ट या ऑडियो इनपुट से संगीत तैयार कर सकेगा। यह टूल वीडियो के बैकग्राउंड स्कोर या वोकल ट्रैक के लिए म्यूजिक तैयार कर सकेगा।
विज्ञापन
ChatGPT जल्द लॉन्च करेगा म्यूजिक टूल
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
अब वह दिन दूर नहीं जब आप OpenAI के एक नए टूल की मदद से खुद के गाने भी बना पाएंगे। एआई कंपनी अब संगीत की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ऐसा म्यूजिक जनरेशन टूल विकसित कर रही है जो केवल टेक्स्ट या ऑडियो प्रॉम्प्ट से पूरा संगीत तैयार कर सकता है। यानी यूजर चाहे तो किसी वीडियो के लिए बैकग्राउंड स्कोर जोड़ सकता है या किसी गाने के लिए गिटार की धुन तैयार करा सकता है, वो भी बिना किसी इंसानी म्यूजिशियन के।
हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह टूल कब लॉन्च होगा और क्या इसे एक अलग प्रोडक्ट के रूप में जारी किया जाएगा या नहीं। लेकिन इसकी शुरुआती टेस्टिंग और डेवलपमेंट पर तेजी से काम चल रहा है।
जूलियार्ड स्कूल के छात्रों के साथ साझेदारी
OpenAI ने इस प्रोजेक्ट के लिए प्रतिष्ठित जूलियार्ड स्कूल के कुछ छात्रों के साथ हाथ मिलाया है। ये छात्र म्यूजिकल स्कोर्स को एनोटेट करने में मदद कर रहे हैं ताकि एआई मॉडल को सही ट्रेनिंग डेटा मिल सके। इस सहयोग का उद्देश्य यह समझना है कि संगीत के पैटर्न और भावनाओं को मशीन कितनी बारीकी से सीख और दोहरा सकती है।
एआई म्यूजिक में बढ़ती प्रतिस्पर्धा
यह पहला मौका नहीं है जब OpenAI ने जनरेटिव म्यूजिक मॉडल्स पर काम किया हो। चैटजीपीटी के लॉन्च से पहले भी कंपनी इस दिशा में प्रयोग कर चुकी है। हाल के वर्षों में ओपनएआई ने टेक्स्ट-टू-स्पीच और स्पीच-टू-टेक्स्ट मॉडल्स पर भी बड़ी प्रगति की है।
इससे पहले गूगल और Suno जैसी टेक कंपनियां भी एआई आधारित म्यूजिक जनरेशन टूल्स पेश कर चुकी हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि एआई अब सिर्फ चैटबॉट्स तक सीमित नहीं, बल्कि कला और क्रिएटिविटी की दुनिया में भी अपनी जगह बना रहा है।
हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह टूल कब लॉन्च होगा और क्या इसे एक अलग प्रोडक्ट के रूप में जारी किया जाएगा या नहीं। लेकिन इसकी शुरुआती टेस्टिंग और डेवलपमेंट पर तेजी से काम चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जूलियार्ड स्कूल के छात्रों के साथ साझेदारी
OpenAI ने इस प्रोजेक्ट के लिए प्रतिष्ठित जूलियार्ड स्कूल के कुछ छात्रों के साथ हाथ मिलाया है। ये छात्र म्यूजिकल स्कोर्स को एनोटेट करने में मदद कर रहे हैं ताकि एआई मॉडल को सही ट्रेनिंग डेटा मिल सके। इस सहयोग का उद्देश्य यह समझना है कि संगीत के पैटर्न और भावनाओं को मशीन कितनी बारीकी से सीख और दोहरा सकती है।
एआई म्यूजिक में बढ़ती प्रतिस्पर्धा
यह पहला मौका नहीं है जब OpenAI ने जनरेटिव म्यूजिक मॉडल्स पर काम किया हो। चैटजीपीटी के लॉन्च से पहले भी कंपनी इस दिशा में प्रयोग कर चुकी है। हाल के वर्षों में ओपनएआई ने टेक्स्ट-टू-स्पीच और स्पीच-टू-टेक्स्ट मॉडल्स पर भी बड़ी प्रगति की है।
इससे पहले गूगल और Suno जैसी टेक कंपनियां भी एआई आधारित म्यूजिक जनरेशन टूल्स पेश कर चुकी हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि एआई अब सिर्फ चैटबॉट्स तक सीमित नहीं, बल्कि कला और क्रिएटिविटी की दुनिया में भी अपनी जगह बना रहा है।