{"_id":"68fdffea4dfc828413073ba5","slug":"reliance-ai-infrastructure-investment-upto-15-billion-dollar-data-centre-jamnagar-gujarat-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिलायंस का AI में मेगा प्लान: ₹1 लाख करोड़ निवेश से गुजरात में बनेगा 1GW डेटा सेंटर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
रिलायंस का AI में मेगा प्लान: ₹1 लाख करोड़ निवेश से गुजरात में बनेगा 1GW डेटा सेंटर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 26 Oct 2025 04:33 PM IST
सार
रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले कुछ साल में देश में 12 से 15 अरब डॉलर तक की भारी निवेश योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत गुजरात के जामनगर में 1 गीगावाट क्षमता वाला एआई डेटा सेंटर बनाने की योजना है।
विज्ञापन
रिलायंस इंडस्ट्रीज
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेक्टर में बड़ा दांव लगाने जा रही है। मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले कुछ वर्षों में 12-15 अरब डॉलर (लगभग ₹1 लाख करोड़) का निवेश कर सकती है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत में गीगावॉट-स्केल AI डेटा सेंटर तैयार करना और देश को डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में आत्मनिर्भर बनाना है।
जामनगर में होगी 1GW डेटा सेंटर की शुरुआत
रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस का पहला 1 गीगावाट (GW) डेटा सेंटर जामनगर, गुजरात में तैयार हो रहा है। पहले चरण में 100 मेगावाट की क्षमता का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे अगले दो वर्षों में बढ़ाकर 1GW तक ले जाया जाएगा। इस डेटा सेंटर का एक हिस्सा एआई और लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLM) पर काम करने वाली कंपनियों लीज पर दिया जाएगा।
Meta और Google के साथ साझेदारी
रिलायंस ने हाल ही में फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) के साथ रिलायंस इंटरप्राइज इंटेलीजेंस लिमिटेड (REIL) नाम से एक नई जॉइंट वेंचर बनाई है। इसमें रिलायंस की हिस्सेदारी 70% और Meta की 30% होगी। इस साझेदारी के तहत मेटा के लामा एआई मॉडल्स को रिलायंस के बिजनेस नेटवर्क से जोड़कर भारतीय कंपनियों के लिए AI-बेस्ड सर्विसेज तैयार की जाएंगी।
साथ ही, रिलायंस गूगल के साथ मिलकर जामनगर में एक डेडिकेटेड क्लाउड रीजन भी स्थापित कर रही है, जो देश की डिजिटल जरूरतों को नई दिशा देगा।
जामनगर में होगी 1GW डेटा सेंटर की शुरुआत
रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस का पहला 1 गीगावाट (GW) डेटा सेंटर जामनगर, गुजरात में तैयार हो रहा है। पहले चरण में 100 मेगावाट की क्षमता का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे अगले दो वर्षों में बढ़ाकर 1GW तक ले जाया जाएगा। इस डेटा सेंटर का एक हिस्सा एआई और लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLM) पर काम करने वाली कंपनियों लीज पर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Meta और Google के साथ साझेदारी
रिलायंस ने हाल ही में फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) के साथ रिलायंस इंटरप्राइज इंटेलीजेंस लिमिटेड (REIL) नाम से एक नई जॉइंट वेंचर बनाई है। इसमें रिलायंस की हिस्सेदारी 70% और Meta की 30% होगी। इस साझेदारी के तहत मेटा के लामा एआई मॉडल्स को रिलायंस के बिजनेस नेटवर्क से जोड़कर भारतीय कंपनियों के लिए AI-बेस्ड सर्विसेज तैयार की जाएंगी।
साथ ही, रिलायंस गूगल के साथ मिलकर जामनगर में एक डेडिकेटेड क्लाउड रीजन भी स्थापित कर रही है, जो देश की डिजिटल जरूरतों को नई दिशा देगा।