SpaceX: स्पेसएक्स ने लॉन्च किए 26 नए स्टारलिंक सैटेलाइट, एक्टिव सैटेलाइट की संख्या 7,600 पहुंची
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 14 Jun 2025 12:34 PM IST
सार
ये लॉन्च कैलिफोर्निया के वैंडनबर्ग स्पेस फोर्स बेस के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 4 ईस्ट (SLC-4E) से भारतीय समयानुसार 13 जून को सुबह 6:24 बजे किया गया। ये सभी सैटेलाइट लगभग एक घंटे एक मिनट के भीतर रॉकेट के सेकेंड स्टेज से ऑर्बिट में तैनात कर दिए जाएंगे। इस लॉन्च के साथ स्टारलिंक के सक्रिय सैटेलाइट्स की कुल संख्या अब 7,600 से अधिक हो गई है।
विज्ञापन
SpaceX Starlink satellites
- फोटो : SpaceX