Starlink: भारतीयों की जेब खाली कर देगा एलन मस्क का सैटेलाइट इंटरनेट, समझें पूरा हिसाब-किताब
सरकार ने लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) जारी कर दिया है, लेकिन Starlink को भारत में पूरी तरह से लॉन्च करने के लिए अभी दो प्रमुख मंजूरी की जरूरत है जिनमें IN-SPACe से अंतिम अनुमति, स्पेक्ट्रम आवंटन जिसके लिए TRAI अंतिम सिफारिशों की तैयारी में है।
विस्तार
एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्वामित्व वाली Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को भारत सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी (LoI) मिल गई है। अब Starlink भारत में भी उन इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की तैयारी में है, जहां अभी तक ब्रॉडबैंड सेवाएं नहीं पहुंच पाईं हैं। 100 से अधिक देशों में उपलब्ध Starlink का मकसद है कि कम लेटेंसी के साथ तेज इंटरनेट सेवा देना, चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या सुदूर गांव।
भारत में Starlink की कीमत कितनी होगी?
भारत में Starlink सेवा के लिए ग्राहकों को हर महीने करीब 3,000 रुपये से 7,000 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है। यह कीमत आपके चुने गए प्लान और आपके स्थान पर निर्भर करेगी, लेकिन यह सिर्फ मासिक शुल्क है। इसके अलावा आपको Starlink किट भी खरीदनी होगी जिसमें Wi-Fi राउटर और एक सैटेलाइट डिश शामिल होती है। एक स्टैंडर्ड किट है जिसकी अमेरिका में कीमत $349 (लगभग ₹30,000) है। Starlink Mini किट भी है जिसकी अमेरिका में कीमत $599 (लगभग ₹43,000) है, जो चलते-फिरते इंटरनेट के लिए इस्तेमाल होती है।
Starlink के डेटा प्लान्स (संभावित कीमतें)
- 50GB डेटा वाला प्लान- $120 (लगभग ₹10,300/माह)
- अनलिमिटेड डेटा प्लान- $165 (लगभग ₹14,100/माह)
भारत में Starlink सेवा कब शुरू होगी?
सरकार ने लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) जारी कर दिया है, लेकिन Starlink को भारत में पूरी तरह से लॉन्च करने के लिए अभी दो प्रमुख मंजूरी की जरूरत है जिनमें IN-SPACe से अंतिम अनुमति, स्पेक्ट्रम आवंटन जिसके लिए TRAI अंतिम सिफारिशों की तैयारी में है। Starlink ने Jio और Airtel जैसी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों से समझौते किए हैं।
इन साझेदारियों से Starlink की पहुंच और बिक्री नेटवर्क को बल मिलेगा। Jio ने Starlink डिवाइस को अपने रीटेल स्टोर्स के जरिए बेचने और कस्टमर सपोर्ट देने की योजना बनाई है, हालांकि लॉन्च की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि 2025 के अंत तक Starlink भारत में उपलब्ध हो सकता है।
क्या Starlink की कीमत बहुत ज्यादा है?
देखा जाए तो Starlink की कीमत पारंपरिक ब्रॉडबैंड (जो 300 रुपये माह से शुरू होता है) की तुलना में कहीं ज्यादा है, लेकिन Starlink की सबसे बड़ी ताकत है उसकी पहुंच और स्पीड। यह कहीं भी इंटरनेट एक्सेस करने की सुविधा देता है पहाड़ों में, गांवों में या समुद्र में भी। Starlink के हजारों लो-ऑर्बिट सैटेलाइट्स के नेटवर्क से यह तेज इंटरनेट और कम लेटेंसी देता है। दूसरी पारंपरिक सैटेलाइट कंपनियों (जैसे Viasat, HughesNet) की तुलना में यह अधिक तेज और भरोसेमंद है।