Starlink Down: एलन मस्क का सैटेलाइट इंटरनेट पड़ा ठप, 140 देशों में एक साथ सेवाएं हुईं बंद
आपातकालीन स्थितियों में भी सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट प्रदान करने के लिए जानी जाती है, इस तरह की अप्रत्याशित आउटेज ने सभी को चौंका दिया है। सैटेलाइट आधारित सेवाएं सामान्यतः पारंपरिक नेटवर्क की तुलना में कम आउटेज का सामना करती हैं, जिससे यह घटना और भी ज्यादा असामान्य और गंभीर मानी जा रही है।
विस्तार
Starlink, जो एलन मस्क की स्पेसएक्स द्वारा संचालित सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवा है, आज एक बड़े स्तर की आउटेज का शिकार हो गई। यह सेवा दुनिया के 140 से अधिक देशों में इस्तेमाल की जाती है और अपनी उच्च विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है, लेकिन आज अचानक इसकी सेवाएं ठप हो गईं, जिससे लाखों यूजर्स को इंटरनेट एक्सेस नहीं मिल पाया।
क्या रही गड़बड़ी की वजह?
रिपोर्ट के अनुसार, इस समस्या की वजह आंतरिक सॉफ्टवेयर में गंभीर खराबी रही। इसके चलते हजारों Starlink राउटर्स ने एक साथ कनेक्टिविटी खो दी। यह सेवा, जो आपातकालीन स्थितियों में भी सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट प्रदान करने के लिए जानी जाती है, इस तरह की अप्रत्याशित आउटेज ने सभी को चौंका दिया है। सैटेलाइट आधारित सेवाएं सामान्यतः पारंपरिक नेटवर्क की तुलना में कम आउटेज का सामना करती हैं, जिससे यह घटना और भी ज्यादा असामान्य और गंभीर मानी जा रही है।
The network issue has been resolved, and Starlink service has been restored. We understand how important connectivity is and apologize for the disruption.
— Starlink (@Starlink) July 25, 2025
कब हुई यह समस्या?
- Starlink ने इस नेटवर्क फेल्योर की पुष्टि अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर की।
- पहली पोस्ट: 25 जुलाई, तड़के 1:35 बजे (IST)
- रिकवरी की सूचना: सुबह 3:53 बजे (IST)
Starlink इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट, माइकल निकोल्स ने पोस्ट कर जानकारी दी, “Starlink अब अधिकतर क्षेत्रों में नेटवर्क आउटेज से उबर चुका है, जो करीब 2.5 घंटे तक चला। यह समस्या कोर नेटवर्क को चलाने वाले कुछ प्रमुख इंटरनल सॉफ़्टवेयर सर्विसेज की विफलता के कारण उत्पन्न हुई। हम इस अस्थायी रुकावट के लिए क्षमा चाहते हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी स्थिति दोबारा न हो।”