{"_id":"68d39ffd5d97d193cd0bded0","slug":"tesla-robot-harms-factory-employee-demands-52-million-dollars-in-compensation-details-2025-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tesla: रोबोट ने कर दिया ऐसा कांड कि फंस गए एलन मस्क, देने होंगे 425 करोड़ रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Tesla: रोबोट ने कर दिया ऐसा कांड कि फंस गए एलन मस्क, देने होंगे 425 करोड़ रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 24 Sep 2025 01:08 PM IST
सार
एलन मस्क की कंपनी Tesla अपने ही रोबोट की एक गलती के कारण मुश्किल में फंस गई है। टेस्ला फैक्ट्री में कंपनी के एक रोबोट ने एक कर्मचारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद उस कर्मचारी ने टेस्ला पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक भारी-भरकम मुआवजे की मांग की है। जानिए क्या है यह पूरा मामला।
विज्ञापन
रोबोट के वजह से घायल हुआ कर्मचारी
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टेस्ला एक बड़े विवाद में घिर गई है। कंपनी के एक पूर्व रोबोटिक्स टेक्निशियन ने एक रोबोट द्वारा घायल किए जाने का आरोप लगाते हुए टेस्ला पर मुकदमा दायर किया है। इस मामले में कर्मचारी ने कंपनी से 51 मिलियन डॉलर यानी 425 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का मुआवजा मांगा है।
रोबोट के ठोकर से बेहोश होकर गिरा कर्मचारी
फ्रेमोंट, कैलिफोर्निया स्थित टेस्ला की फैक्टरी में हुई इस घटना के पीड़ित पीटर हींटरडॉबलर ने आरोप लगाया है कि 2023 में एक रोबोट ने बिना किसी चेतावनी के उन पर हमला कर दिया। पीटर के अनुसार, जब वह एक भारी रोबोट की मोटर निकाल रहे थे, तभी अचानक उसका हाथ तेजी से उठा और उन्हें जोरदार धक्का दिया। इस अप्रत्याशित चोट के कारण पीटर जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं।
इलाज में करोड़ों कर चुकें हैं खर्च
पीटर हींटरडॉबलर का कहना है कि उनकी चोटों के इलाज में अब तक 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा का खर्च आ चुका है और पूरी तरह ठीक होने में करीब 6 मिलियन डॉलर और लगेंगे। इस शारीरिक और आर्थिक नुकसान के एवज में उन्होंने टेस्ला से कुल 51 मिलियन डॉलर का हर्जाना मांगा है।
दो कंपनियों पर लापरवाही का आरोप
पीटर ने अपने मुकदमे में सिर्फ टेस्ला को ही नहीं, बल्कि रोबोट बनाने वाली कंपनी FANUC को भी एक पक्ष बनाया है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि टेस्ला ने उन्हें रोबोट के संचालन, निरीक्षण, प्रशिक्षण और रखरखाव का जिम्मा दिया था, लेकिन कंपनी रोबोट को मिलने वाली ऊर्जा को ठीक तरह से बंद नहीं कर पाई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पीटर ने दोनों ही कंपनियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि एलन मस्क की टेस्ला कंपनी की दुनिया भर में कई 'गीगाफैक्ट्री' और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिनमें कैलिफोर्निया का फ्रेमोंट प्लांट सबसे बड़ा है। इसके अलावा ऑस्टिन, शंघाई और बर्लिन में भी कंपनी के बड़े प्लांट हैं, जहाँ इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी और अन्य कंपोनेंट बनाए जाते हैं।
रोबोट के ठोकर से बेहोश होकर गिरा कर्मचारी
फ्रेमोंट, कैलिफोर्निया स्थित टेस्ला की फैक्टरी में हुई इस घटना के पीड़ित पीटर हींटरडॉबलर ने आरोप लगाया है कि 2023 में एक रोबोट ने बिना किसी चेतावनी के उन पर हमला कर दिया। पीटर के अनुसार, जब वह एक भारी रोबोट की मोटर निकाल रहे थे, तभी अचानक उसका हाथ तेजी से उठा और उन्हें जोरदार धक्का दिया। इस अप्रत्याशित चोट के कारण पीटर जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इलाज में करोड़ों कर चुकें हैं खर्च
पीटर हींटरडॉबलर का कहना है कि उनकी चोटों के इलाज में अब तक 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा का खर्च आ चुका है और पूरी तरह ठीक होने में करीब 6 मिलियन डॉलर और लगेंगे। इस शारीरिक और आर्थिक नुकसान के एवज में उन्होंने टेस्ला से कुल 51 मिलियन डॉलर का हर्जाना मांगा है।
दो कंपनियों पर लापरवाही का आरोप
पीटर ने अपने मुकदमे में सिर्फ टेस्ला को ही नहीं, बल्कि रोबोट बनाने वाली कंपनी FANUC को भी एक पक्ष बनाया है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि टेस्ला ने उन्हें रोबोट के संचालन, निरीक्षण, प्रशिक्षण और रखरखाव का जिम्मा दिया था, लेकिन कंपनी रोबोट को मिलने वाली ऊर्जा को ठीक तरह से बंद नहीं कर पाई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पीटर ने दोनों ही कंपनियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि एलन मस्क की टेस्ला कंपनी की दुनिया भर में कई 'गीगाफैक्ट्री' और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिनमें कैलिफोर्निया का फ्रेमोंट प्लांट सबसे बड़ा है। इसके अलावा ऑस्टिन, शंघाई और बर्लिन में भी कंपनी के बड़े प्लांट हैं, जहाँ इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी और अन्य कंपोनेंट बनाए जाते हैं।