TRAI Data: देश में मोबाइल यूजर्स की संख्या 115 करोड़ के पार, VI ने गंवाए 13 लाख ग्राहक
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 22 Apr 2025 02:39 PM IST
विज्ञापन
सार
खास बात यह है कि इस बार रिपोर्ट में 5G यूजर्स की गिनती भी मोबाइल यूजर्स के तौर पर की गई है। पहले इन्हें फिक्स्ड वायरलाइन कैटेगरी में शामिल किया जाता था। इस बदलाव ने मोबाइल ग्राहकों की संख्या में बढ़त में योगदान दिया है।

mobile user
- फोटो : Adobe Stock