{"_id":"684550d449c1daac460b5faa","slug":"trai-digital-connectivity-rating-for-buildings-5-agencies-showed-interest-to-register-as-dcra-2025-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"TRAI: ट्राई की रेटिंग से पता चलेगा कैसा है घर का नेटवर्क स्ट्रेंथ, 5 एजेंसियों ने दिखाई दिलचस्पी","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
TRAI: ट्राई की रेटिंग से पता चलेगा कैसा है घर का नेटवर्क स्ट्रेंथ, 5 एजेंसियों ने दिखाई दिलचस्पी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 08 Jun 2025 02:34 PM IST
विज्ञापन
सार
TRAI जल्द ही इमारतों और प्रॉपर्टीज के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग सिस्टम शुरू करने वाला है। अब तक 5 एजेंसियां DCRA के रूप में पंजीकरण के लिए आवेदन कर चुकी हैं। यह रेटिंग सिस्टम भवनों की डिजिटल नेटवर्क उपलब्धता को मापेगा।

मोबाइल कनेक्टिविटी
- फोटो : Freepic
विज्ञापन
विस्तार
TRAI ने भवनों के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग (DCRA) सिस्टम का प्रस्ताव दिया है, जिसमें प्रॉपर्टी को 1 से 5 स्टार रेटिंग दी जाएगी। यह रेटिंग फाइबर रेडीनेस, मोबाइल नेटवर्क, वाई-फाई इन्फ्रास्ट्रक्चर और इन-बिल्डिंग सॉल्यूशन्स जैसे मानकों पर आधारित होगी।
5 एजेंसियों ने दिखाई रुचि
TRAI प्रमुख अनिल कुमार लाहोटी के अनुसार, अब तक 5 एजेंसियों ने DCRA के रूप में पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। इनका मूल्यांकन इस माह किया जा सकता है। रेटिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और समान बनाने के लिए ड्राफ्ट मैनुअल भी जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: फर्जी खबर बनाने के लिए चीन कर रहा ChatGPT का इस्तेमाल, कंपनी ने बैन किए कई अकाउंट्स
यह रेटिंग सिस्टम नई और पुरानी दोनों इमारतों पर लागू होगा। TRAI का मानना है कि यह डेवलपर्स को बेहतर डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए प्रेरित करेगा।
नेटवर्क की मांग में लगातार बढ़ोतरी
लाहोटी ने बताया कि 80% डेटा खपत भवनों के अंदर होती है, ऐसे में मजबूत कनेक्टिविटी जरूरी है। खासकर 5G और भविष्य के 6G नेटवर्क्स के लिए इन-बिल्डिंग सॉल्यूशन अनिवार्य हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: चैटजीपीटी को मिला बड़ा अपडेट, अब रिकॉर्ड करेगा मीटिंग और पढ़ेगा गूगल ड्राइव
TRAI की पहल से खरीदारों को मिलेगा फायदा
TRAI प्रमुख ने कहा, "कोई भी जब मकान या ऑफिस खरीदता है तो पहली परेशानी होती है नेटवर्क की। अब इस रेटिंग से ग्राहक पहले से जान सकेगा कि प्रॉपर्टी में नेटवर्क कैसा है।"

Trending Videos
5 एजेंसियों ने दिखाई रुचि
TRAI प्रमुख अनिल कुमार लाहोटी के अनुसार, अब तक 5 एजेंसियों ने DCRA के रूप में पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। इनका मूल्यांकन इस माह किया जा सकता है। रेटिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और समान बनाने के लिए ड्राफ्ट मैनुअल भी जारी किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: फर्जी खबर बनाने के लिए चीन कर रहा ChatGPT का इस्तेमाल, कंपनी ने बैन किए कई अकाउंट्स
यह रेटिंग सिस्टम नई और पुरानी दोनों इमारतों पर लागू होगा। TRAI का मानना है कि यह डेवलपर्स को बेहतर डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए प्रेरित करेगा।
नेटवर्क की मांग में लगातार बढ़ोतरी
लाहोटी ने बताया कि 80% डेटा खपत भवनों के अंदर होती है, ऐसे में मजबूत कनेक्टिविटी जरूरी है। खासकर 5G और भविष्य के 6G नेटवर्क्स के लिए इन-बिल्डिंग सॉल्यूशन अनिवार्य हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: चैटजीपीटी को मिला बड़ा अपडेट, अब रिकॉर्ड करेगा मीटिंग और पढ़ेगा गूगल ड्राइव
TRAI की पहल से खरीदारों को मिलेगा फायदा
TRAI प्रमुख ने कहा, "कोई भी जब मकान या ऑफिस खरीदता है तो पहली परेशानी होती है नेटवर्क की। अब इस रेटिंग से ग्राहक पहले से जान सकेगा कि प्रॉपर्टी में नेटवर्क कैसा है।"