{"_id":"68c3fe5ef7ea2776cd0c0788","slug":"trai-statement-on-issue-of-removing-jio-airtel-rs-249-entry-level-plans-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prepaid Plans: सस्ते प्रीपेड प्लान बंद होने पर TRAI ने दी प्रतिक्रिया, कहा - 'फिलहाल हस्तक्षेप की जरूरत नहीं'","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Prepaid Plans: सस्ते प्रीपेड प्लान बंद होने पर TRAI ने दी प्रतिक्रिया, कहा - 'फिलहाल हस्तक्षेप की जरूरत नहीं'
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 12 Sep 2025 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार
Jio Airtel Affordable Plans Issue TRAI: जियो और एयरटेल द्वारा 249 रुपये के एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटाए जाने की खबरों पर TRAI ने प्रतिक्रिया दी है। नियामक का कहना है कि मामले में तुरंत हस्तक्षेप की कोई बड़ी जरूरत नहीं है।

सस्ते प्लान पर ट्राई का बयान
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
टेलीकॉम कंपनियों के एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान को लेकर उठे विवाद पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अपना पक्ष रखा है। TRAI के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी तरह की तात्कालिक कार्रवाई की जरूरत नहीं है।
जियो और एयरटेल से मांगा गया था जवाब
TRAI ने हाल ही में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल से 249 रुपये वाले एंट्री-लेवल प्लान को हटाने पर स्पष्टीकरण मांगा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने अपने-अपने जवाब जमा किए हैं। इनमें से एक कंपनी ने प्लान वापस लेने की पुष्टि करते हुए जरूरी डॉक्यूमेंट्स TRAI को सौंप दिए हैं, जबकि दूसरी कंपनी ने साफ किया है कि यह प्लान अब भी उपलब्ध है लेकिन सिर्फ फिजिकल स्टोर्स के जरिए।
AI Minister: अल्बानिया ने चुना दुनिया का पहला AI मंत्री, देश से भ्रष्टाचार का करेगा सफाया
प्लान की मौजूदा स्थिति
जियो ने अपना 249 रुपये वाला प्लान, जिसमें 1GB डेटा प्रतिदिन और 28 दिन की वैधता मिलती थी, MyJio एप और Jio.com से हटा दिया है। हालांकि, यह प्लान जियो के रिटेल स्टोर्स पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। दूसरी तरफ, एयरटेल ने भी अपने इसी कीमत वाले बेसिक प्रीपेड प्लान को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।
TRAI कर रहा है जवाबों की जांच
TRAI ने बताया कि दोनों कंपनियों से मिले जवाबों की जांच नियामक मानकों के आधार पर की जा रही है। अभी तक सामने आए तथ्यों के आधार पर TRAI को किसी तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत नहीं लगी है।
यह भी पढ़ें: YouTube को पछाड़कर Instagram Reels बना भारत का नंबर-1 शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म
यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन हो जाएंगे पुराने? आ रही है नई AI तकनीक, बदल जाएगी हमारी पूरी डिजिटल जिंदगी

Trending Videos
जियो और एयरटेल से मांगा गया था जवाब
TRAI ने हाल ही में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल से 249 रुपये वाले एंट्री-लेवल प्लान को हटाने पर स्पष्टीकरण मांगा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने अपने-अपने जवाब जमा किए हैं। इनमें से एक कंपनी ने प्लान वापस लेने की पुष्टि करते हुए जरूरी डॉक्यूमेंट्स TRAI को सौंप दिए हैं, जबकि दूसरी कंपनी ने साफ किया है कि यह प्लान अब भी उपलब्ध है लेकिन सिर्फ फिजिकल स्टोर्स के जरिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
AI Minister: अल्बानिया ने चुना दुनिया का पहला AI मंत्री, देश से भ्रष्टाचार का करेगा सफाया
प्लान की मौजूदा स्थिति
जियो ने अपना 249 रुपये वाला प्लान, जिसमें 1GB डेटा प्रतिदिन और 28 दिन की वैधता मिलती थी, MyJio एप और Jio.com से हटा दिया है। हालांकि, यह प्लान जियो के रिटेल स्टोर्स पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। दूसरी तरफ, एयरटेल ने भी अपने इसी कीमत वाले बेसिक प्रीपेड प्लान को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।
TRAI कर रहा है जवाबों की जांच
TRAI ने बताया कि दोनों कंपनियों से मिले जवाबों की जांच नियामक मानकों के आधार पर की जा रही है। अभी तक सामने आए तथ्यों के आधार पर TRAI को किसी तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत नहीं लगी है।
यह भी पढ़ें: YouTube को पछाड़कर Instagram Reels बना भारत का नंबर-1 शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म
यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन हो जाएंगे पुराने? आ रही है नई AI तकनीक, बदल जाएगी हमारी पूरी डिजिटल जिंदगी