{"_id":"68c154922cbc400e900c072e","slug":"whatsapp-live-photos-update-ios-android-beta-release-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp Update: व्हाट्सएप ने बदला तस्वीरें भेजने का अंदाज, हर iPhone यूजर को आएगा पसंद","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
WhatsApp Update: व्हाट्सएप ने बदला तस्वीरें भेजने का अंदाज, हर iPhone यूजर को आएगा पसंद
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 10 Sep 2025 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार
WhatsApp ने iPhone यूजर्स की एक बड़ी परेशानी को दूर कर दिया है। एक नए अपडेट में अब आईफोन पर Live Photos को आवाज और स्मूद मोशन के साथ शेयर किया जा सकेगा। फिलहाल यह फीचर iOS बीटा वर्जन में टेस्टिंग फेज पर है।

व्हाट्सएप अपडेट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
काफी समय से iPhone यूजर्स की शिकायत थी कि WhatsApp पर लाइव फोटोज भेजते समय वे स्टैटिक इमेज या GIF में बदल जाती है। इस वजह से बैकग्राउंड ऑडियो और नैचुरल ट्रांजिशन जैसी अहम चीजें नहीं दिखतीं। अब व्हाट्एप एक नए अपडेट के साथ इस कमी को दूर करने जा रहा है।
नया फीचर कैसे करेगा काम
नए iOS बीटा वर्जन 25.24.10.72 में TestFlight के जरिए WhatsApp ने Live Photos सपोर्ट जारी किया है। अब जब यूजर लाइव फोटो भेजेंगे तो वह पूरी डिटेल्स के साथ पहुंचेगी। थंबनेल पर एक छोटा Live Photo आइकन भी नजर आएगा।
जैसे ही रिसीवर फोटो पर टैप करेगा, वह डायनामिक प्लेबैक के साथ चलेगी। खास बात यह है कि अगर रिसीवर इस फोटो को सेव करता है तो वह iOS Photos एप में भी Live Photo ही रहेगी।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air के दीवाने हुए OpenAI के सीईओ, कहा- 'पहला अपग्रेड, जो बड़ा शानदार है'
iOS और Android के बीच की दूरी खत्म
WhatsApp ने इस अपडेट के साथ एक बड़ी तकनीकी खामी को भी हटा दिया है। अब iPhone से भेजी गई Live Photos एन्ड्रॉइड फोन पर भी मोशन फोटोज के रूप में दिखेंगी। इसी तरह एन्ड्रॉइड यूजर्स द्वारा भेजी गई मोशन फोटोज, iPhone पर लाइव फोटोज की तरह दिखाई देंगी। यह सुधार यूजर्स को एक सीमलेस अनुभव देगा, जिससे दोनों प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट शेयर करना आसान और सटीक होगा।
WhatsApp ने ये फीचर भी जोड़ा
हर पल को आवाज या एनीमेशन के साथ साझा करना जरूरी नहीं होता। इसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने एक टॉगल ऑप्शन जोड़ा है, जो गैलरी और ड्रॉइंग एडिटर में HD सेंड बटन के पास उपलब्ध होगा। इससे यूजर चाहें तो Live Photo को एक साधारण स्टिल इमेज के रूप में भी भेज सकते हैं।
कब होगा पब्लिक रिलीज
फिलहाल यह फीचर सीमित iOS बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि शुरुआती प्रतिक्रियाओं को देखते हुए उम्मीद है कि आने वाले iOS अपडेट्स में इसे पब्लिक के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा।

Trending Videos
नया फीचर कैसे करेगा काम
नए iOS बीटा वर्जन 25.24.10.72 में TestFlight के जरिए WhatsApp ने Live Photos सपोर्ट जारी किया है। अब जब यूजर लाइव फोटो भेजेंगे तो वह पूरी डिटेल्स के साथ पहुंचेगी। थंबनेल पर एक छोटा Live Photo आइकन भी नजर आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जैसे ही रिसीवर फोटो पर टैप करेगा, वह डायनामिक प्लेबैक के साथ चलेगी। खास बात यह है कि अगर रिसीवर इस फोटो को सेव करता है तो वह iOS Photos एप में भी Live Photo ही रहेगी।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air के दीवाने हुए OpenAI के सीईओ, कहा- 'पहला अपग्रेड, जो बड़ा शानदार है'
iOS और Android के बीच की दूरी खत्म
WhatsApp ने इस अपडेट के साथ एक बड़ी तकनीकी खामी को भी हटा दिया है। अब iPhone से भेजी गई Live Photos एन्ड्रॉइड फोन पर भी मोशन फोटोज के रूप में दिखेंगी। इसी तरह एन्ड्रॉइड यूजर्स द्वारा भेजी गई मोशन फोटोज, iPhone पर लाइव फोटोज की तरह दिखाई देंगी। यह सुधार यूजर्स को एक सीमलेस अनुभव देगा, जिससे दोनों प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट शेयर करना आसान और सटीक होगा।
WhatsApp ने ये फीचर भी जोड़ा
हर पल को आवाज या एनीमेशन के साथ साझा करना जरूरी नहीं होता। इसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने एक टॉगल ऑप्शन जोड़ा है, जो गैलरी और ड्रॉइंग एडिटर में HD सेंड बटन के पास उपलब्ध होगा। इससे यूजर चाहें तो Live Photo को एक साधारण स्टिल इमेज के रूप में भी भेज सकते हैं।
कब होगा पब्लिक रिलीज
फिलहाल यह फीचर सीमित iOS बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि शुरुआती प्रतिक्रियाओं को देखते हुए उम्मीद है कि आने वाले iOS अपडेट्स में इसे पब्लिक के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा।