सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   WWDC 2025 Apple Announces iOS 26 With New Liquid Glass Design, Apple Intelligence Enhancements

WWDC 2025: एपल ने लॉन्च किया iOS 26, जानें इसके सारे फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 10 Jun 2025 07:47 AM IST
सार

पिछले साल एपल ने iOS 18 को पेश किया था। इस बार का अपडेट डिजाइन और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) दोनों में क्रांतिकारी बदलाव लाता है। इसमें सबसे बड़ा आकर्षण है "Liquid Glass" नामक नया यूजर इंटरफेस, जो कांच जैसा पारदर्शी अनुभव देता है।

विज्ञापन
WWDC 2025 Apple Announces iOS 26 With New Liquid Glass Design, Apple Intelligence Enhancements
IOS 26 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एपल ने सोमवार को आयोजित वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 में अपना नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 पेश किया। इस बार लोगों को iOS 19 की उम्मीद थी लेकिन एपल ने सभी को चौंका दिया। पिछले साल एपल ने iOS 18 को पेश किया था। इस बार का अपडेट डिजाइन और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) दोनों में क्रांतिकारी बदलाव लाता है। इसमें सबसे बड़ा आकर्षण है "Liquid Glass" नामक नया यूजर इंटरफेस, जो कांच जैसा पारदर्शी अनुभव देता है।

iOS 26: किन डिवाइसेज में मिलेगा?

iOS 26 को iPhone 11 और उससे ऊपर के मॉडल्स के लिए फ्री ओटीए (OTA) अपडेट के तौर पर जारी किया जाएगा, लेकिन Apple Intelligence की कुछ खास एआई सुविधाएं सिर्फ iPhone 16 सीरीज और iPhone 15 Pro मॉडल्स में ही काम करेंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

नया डिजाइन: Liquid Glass

Liquid Glass एक नया ट्रांसलूसेंट (अर्ध-पारदर्शी) मटीरियल है जो आइकॉन्स, कंट्रोल्स, और विजेट्स को एक ग्लास जैसा लुक देता है। होम और लॉक स्क्रीन पर कस्टमाइजेशन के और भी ज्यादा विकल्प मिलते हैं। लॉक स्क्रीन पर टाइम विजेट अब फोटो की खाली जगह के अनुसार अपने आप सिकुड़ता या फैलता है। फोन को हिलाने पर 3D इफेक्ट भी देखने को मिलता है।

Apple Intelligence के नए फीचर

  • Live Translation अब Messages, FaceTime और Phone एप में सीधा जुड़ा होगा।
  • स्क्रीन पर दिख रहे कंटेंट के आधार पर Visual Intelligence यूज़र को चैटजीपीटी से सवाल पूछने या समान प्रोडक्ट ढूंढने की सुविधा देगा।
  • एआई ईमेल में इनवॉइस जैसी जानकारी को पहचानकर उसका सारांश देगा।
  • Genmojis फीचर से इमोजी को मिलाकर यूनीक इमोजी बनाए जा सकते हैं।
  • Writing Tools और Image Playground में भी AI आधारित शॉर्टकट्स मिलेंगे।
  • Foundation Models Framework अब डेवेलपर्स के लिए उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed