WWDC 2025: एपल ने iOS 18 के बाद सीधे iOS 26 क्यों लॉन्च किया, हैरान करने वाली है वजह
एपल ने कहा है कि अब से वह अपने ऑपरेटिंग सिस्टम्स के नाम साल के आधार पर रखेगा, ठीक वैसे ही जैसे कार कंपनियाँ अपने मॉडल्स का नाम रखती हैं। चूंकि यह iOS अपडेट 2026 में उपयोग के लिए आ रहा है, इसलिए इसका नाम iOS 26 रखा गया है।
विस्तार
एपल ने सोमवार को अपने वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 के दौरान अपने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स के अपग्रेड्स की घोषणा की, जिसमें सबसे बड़ी घोषणा iOS 26 की रही। चौंकाने वाली बात यह रही कि जहां इस बार का वर्जन iOS 19 होना चाहिए था, वहीं कंपनी ने इसे सीधे iOS 26 नाम दिया।
iOS 19 की जगह iOS 26 क्यों?
एपल ने कहा है कि अब से वह अपने ऑपरेटिंग सिस्टम्स के नाम साल के आधार पर रखेगा, ठीक वैसे ही जैसे कार कंपनियाँ अपने मॉडल्स का नाम रखती हैं। चूंकि यह iOS अपडेट 2026 में उपयोग के लिए आ रहा है, इसलिए इसका नाम iOS 26 रखा गया है।
WWDC 2025: iOS 26 के साथ iPadOS 26 भी हुआ लॉन्च, मिलेगा लिक्विड ग्लास इंटरफेस
एपल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट क्रेग फेडेरिघी ने कहा, “हमारे फॉल सीजन के रिलीज जो पूरे साल 2026 तक हमें ताक़त देंगे, वे सभी वर्जन 26 होंगे।” इस बदलाव के तहत अब iOS ही नहीं बल्कि सभी प्लेटफॉर्म्स पर एकसमान नंबरिंग होगी जैसे iOS 26, iPadOS 26, macOS 26, watchOS 26, tvOS 26, visionOS 26।
नया डिजाइन: Liquid Glass
एपल ने अपने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स में एक नया "Liquid Glass" डिजाइन पेश किया है, जिसमें यूजर इंटरफेस के बटन, स्लाइडर्स, टूलबार और साइडबार जैसे एलिमेंट्स अब ट्रांसलूसेंट ग्लास जैसी चमक के साथ दिखेंगे।
WWDC 2025: एपल ने लॉन्च किया iOS 26, जानें इसके सारे फीचर्स
Apple Intelligence के नए फीचर
- Live Translation अब Messages, FaceTime और Phone एप में सीधा जुड़ा होगा।
- स्क्रीन पर दिख रहे कंटेंट के आधार पर Visual Intelligence यूजर को चैटजीपीटी से सवाल पूछने या समान प्रोडक्ट ढूंढने की सुविधा देगा।
- एआई ईमेल में इनवॉइस जैसी जानकारी को पहचानकर उसका सारांश देगा।
- Genmojis फीचर से इमोजी को मिलाकर यूनीक इमोजी बनाए जा सकते हैं।
- Writing Tools और Image Playground में भी AI आधारित शॉर्टकट्स मिलेंगे।
- Foundation Models Framework अब डेवेलपर्स के लिए उपलब्ध है।