{"_id":"687175aca3cde52b1f0243b2","slug":"x-subscription-fee-cut-india-upto-48-percent-2025-07-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"X Subscription: X ने सब्सक्रिप्शन चार्ज में की भारी कटौती, अब 48% तक सस्ता हुआ प्रीमियम प्लान","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
X Subscription: X ने सब्सक्रिप्शन चार्ज में की भारी कटौती, अब 48% तक सस्ता हुआ प्रीमियम प्लान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sat, 12 Jul 2025 07:06 AM IST
सार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में बड़ी कटौती की है। अब यूजर्स को प्रीमियम और प्रीमियम प्लस अकाउंट्स के लिए पहले के मुकाबले 48% तक कम भुगतान करना होगा।
विज्ञापन
x
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) ने भारत में अपने यूजर्स को राहत देते हुए सब्सक्रिप्शन फीस में अधिकतम 48% तक की कटौती की है। यह कटौती सभी प्रकार के अकाउंट्स - बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस पर लागू की गई है।
मोबाइल एप पर सबसे ज्यादा कटौती
मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीमियम अकाउंट का मासिक शुल्क पहले 900 रुपये था, जिसे अब 470 रुपये कर दिया गया है, यानी करीब 48% की कटौती। यह कटौती एप स्टोर्स द्वारा लिए जाने वाले अतिरिक्त शुल्क के बावजूद की गई है।
वहीं, प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन की कीमत भी मोबाइल पर 5,100 रुपये से घटाकर 3,000 रुपये कर दी गई है, यानी करीब 41% की कमी।
वेब वर्जन पर भी सस्ता हुआ सब्सक्रिप्शन
वेब पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन अब 650 रुपये से घटकर 427 रुपये में मिलेगा, जो कि 34% सस्ता है। प्रीमियम प्लस अकाउंट अब वेब पर 3,470 रुपये की जगह 2,570 रुपये में मिलेगा, यानी 26% की कटौती।
बेसिक यूजर्स को भी राहत
बेसिक सब्सक्रिप्शन अब 243.75 रुपये से घटाकर 170 रुपये प्रति माह कर दिया गया है, यानी करीब 30% की बचत। वहीं, बेसिक अकाउंट का सालाना प्लान पहले 2,590.48 रुपये था, जिसे अब 1,700 रुपये में दिया जाएगा, यानी 34% की कटौती। बेसिक यूजर्स को पोस्ट एडिटिंग, लंबे पोस्ट लिखने, बैकग्राउंड वीडियो प्लेबैक और वीडियो डाउनलोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
प्रीमियम और प्रीमियम प्लस यूजर्स को मिलते हैं ये फायदे
प्रीमियम यूजर्स को ब्लू टिक (चेकमार्क) मिलता है और उनका अकाउंट ज़्यादा फिचर्ड होता है। वहीं, प्रीमियम प्लस यूजर्स को विज्ञापन मुक्त अनुभव, लेख लिखने की सुविधा, और Grok 4 और SuperGrok AI टूल्स तक एक्सेस मिलता है।
मोबाइल एप पर सबसे ज्यादा कटौती
मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीमियम अकाउंट का मासिक शुल्क पहले 900 रुपये था, जिसे अब 470 रुपये कर दिया गया है, यानी करीब 48% की कटौती। यह कटौती एप स्टोर्स द्वारा लिए जाने वाले अतिरिक्त शुल्क के बावजूद की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन की कीमत भी मोबाइल पर 5,100 रुपये से घटाकर 3,000 रुपये कर दी गई है, यानी करीब 41% की कमी।
वेब वर्जन पर भी सस्ता हुआ सब्सक्रिप्शन
वेब पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन अब 650 रुपये से घटकर 427 रुपये में मिलेगा, जो कि 34% सस्ता है। प्रीमियम प्लस अकाउंट अब वेब पर 3,470 रुपये की जगह 2,570 रुपये में मिलेगा, यानी 26% की कटौती।
बेसिक यूजर्स को भी राहत
बेसिक सब्सक्रिप्शन अब 243.75 रुपये से घटाकर 170 रुपये प्रति माह कर दिया गया है, यानी करीब 30% की बचत। वहीं, बेसिक अकाउंट का सालाना प्लान पहले 2,590.48 रुपये था, जिसे अब 1,700 रुपये में दिया जाएगा, यानी 34% की कटौती। बेसिक यूजर्स को पोस्ट एडिटिंग, लंबे पोस्ट लिखने, बैकग्राउंड वीडियो प्लेबैक और वीडियो डाउनलोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
प्रीमियम और प्रीमियम प्लस यूजर्स को मिलते हैं ये फायदे
प्रीमियम यूजर्स को ब्लू टिक (चेकमार्क) मिलता है और उनका अकाउंट ज़्यादा फिचर्ड होता है। वहीं, प्रीमियम प्लस यूजर्स को विज्ञापन मुक्त अनुभव, लेख लिखने की सुविधा, और Grok 4 और SuperGrok AI टूल्स तक एक्सेस मिलता है।