{"_id":"68dcd9a4d89d6893ad07ff7a","slug":"youtube-premium-lite-subscription-in-only-rs-89-per-month-know-features-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"YouTube: भारत में लॉन्च हुआ यूट्यूब प्रीमियम लाइट, 90 रुपये से भी कम में देखें बिना विज्ञापन के वीडियो","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
YouTube: भारत में लॉन्च हुआ यूट्यूब प्रीमियम लाइट, 90 रुपये से भी कम में देखें बिना विज्ञापन के वीडियो
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 01 Oct 2025 01:07 PM IST
सार
YouTube ने भारत में अपने नए Premium Lite प्लान की शुरुआत कर दी है। अब आप मात्र 89 रूपये में पूरे महीने अधिकांश वीडियो बिना विज्ञापन देख सकेंगे। यह प्लान सभी डिवाइस पर काम करेगा।
विज्ञापन
यूट्यूब प्रीमियम लाइट
- फोटो : YouTube
विज्ञापन
विस्तार
भारत में ऑनलाइन वीडियो देखने वालों के लिए YouTube ने एक नया तोहफा दिया है। कंपनी ने यहां अपना Premium Lite प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹89 प्रति माह रखी गई है। इस प्लान के साथ यूजर्स अपने पसंदीदा वीडियो बिना रुकावट के देख पाएंगे।
कंपनी के मुताबिक, Premium Lite खासतौर पर उन दर्शकों के लिए है, जो सिर्फ विज्ञापन से छुटकारा चाहते हैं। यह प्लान स्मार्टफोन, लैपटॉप और टीवी सभी डिवाइस पर चलेगा। हालांकि इसमें कुछ सीमाएं भी हैं, जैसे कि म्यूजिक वीडियो, यूट्यूब शॉर्ट्स और ब्राउजिंग या सर्चिंग के दौरान विज्ञापन नहीं हटेंगे।
जल्द ही देशभर में रोलआउट होगा प्लान
YouTube ने बताया कि यह प्लान प्लेटफॉर्म पर मौजूद लाखों क्रिएटर्स और पार्टनर्स के लिए नए राजस्व अवसर भी तैयार करेगा। कंपनी का कहना है कि वे लगातार दर्शकों को लचीले विकल्प देने पर काम कर रहे हैं, ताकि हर तरह की पसंद और जरूरत को पूरा किया जा सके। फिलहाल, यह प्लान चरणबद्ध तरीके से रोलआउट हो रहा है और आने वाले हफ्तों में पूरे देश में उपलब्ध होगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि कोई यूजर म्यूजिक पर भी बिना विज्ञापन अनुभव, बैकग्राउंड प्ले और ऑफलाइन डाउनलोड जैसी सुविधाएं चाहता है, तो उसे पूरा YouTube Premium प्लान लेना होगा।
कंपनी के अनुसार, दुनियाभर में YouTube Music और Premium के सब्सक्राइबर्स की संख्या (ट्रायल सहित) पार कर चुकी है। ऐसे में भारत में Premium Lite का आना कंपनी की बड़ी रणनीति का हिस्सा है।
कंपनी के मुताबिक, Premium Lite खासतौर पर उन दर्शकों के लिए है, जो सिर्फ विज्ञापन से छुटकारा चाहते हैं। यह प्लान स्मार्टफोन, लैपटॉप और टीवी सभी डिवाइस पर चलेगा। हालांकि इसमें कुछ सीमाएं भी हैं, जैसे कि म्यूजिक वीडियो, यूट्यूब शॉर्ट्स और ब्राउजिंग या सर्चिंग के दौरान विज्ञापन नहीं हटेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल्द ही देशभर में रोलआउट होगा प्लान
YouTube ने बताया कि यह प्लान प्लेटफॉर्म पर मौजूद लाखों क्रिएटर्स और पार्टनर्स के लिए नए राजस्व अवसर भी तैयार करेगा। कंपनी का कहना है कि वे लगातार दर्शकों को लचीले विकल्प देने पर काम कर रहे हैं, ताकि हर तरह की पसंद और जरूरत को पूरा किया जा सके। फिलहाल, यह प्लान चरणबद्ध तरीके से रोलआउट हो रहा है और आने वाले हफ्तों में पूरे देश में उपलब्ध होगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि कोई यूजर म्यूजिक पर भी बिना विज्ञापन अनुभव, बैकग्राउंड प्ले और ऑफलाइन डाउनलोड जैसी सुविधाएं चाहता है, तो उसे पूरा YouTube Premium प्लान लेना होगा।
कंपनी के अनुसार, दुनियाभर में YouTube Music और Premium के सब्सक्राइबर्स की संख्या (ट्रायल सहित) पार कर चुकी है। ऐसे में भारत में Premium Lite का आना कंपनी की बड़ी रणनीति का हिस्सा है।