{"_id":"56db27724f1c1b3b2d8b4c54","slug":"power-cut","type":"story","status":"publish","title_hn":"लाइन में फाल्ट, 12 घंटे गुल रही गढ़-ब्रजघाट की बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लाइन में फाल्ट, 12 घंटे गुल रही गढ़-ब्रजघाट की बिजली
ब्यूरो/अमर उजाला, हापुड़
Updated Sun, 06 Mar 2016 12:08 AM IST
विज्ञापन

बिजली
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
सिंभावली से आ रही विद्युत लाइन में फाल्ट होने से गढ़-ब्रजघाट की बिजली 12 घंटे तक गुल रही। इससे सीबीएसई और यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को पेपर की तैयारी करने में परेशानी झेलनी पड़ी।
विज्ञापन
Trending Videos
सिंभावली के बड़े बिजलीघर से गढ़ के नए बिजलीघर को आ रही 33 हजार वोल्टेज वाली लाइन में शुक्रवार रात फाल्ट हो गया। इससे रात दो बजे गढ़, चौपला और ब्रजघाट की बिजली गुल हो गई। सूचना पर जेई महेश चंद्र शर्मा पेट्रोलिंग टीम के साथ फाल्ट की खोजबीन में जुट गए। घंटों की मशक्कत के बाद भी रात बीत गई और फाल्ट का पता नहीं चल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने शनिवार सुबह फाल्ट तलाशकर सही कर दिया। दोपहर करीब एक बजे बिजली चालू हो सकी। बिजली गुल होने से जहां बोर्ड परीक्षार्थियों की तैयारी प्रभावित हुई, वहीं सुबह लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा।