{"_id":"56df100f4f1c1bf6758b4570","slug":"bjp-workers","type":"story","status":"publish","title_hn":"सिटी मजिस्ट्रेट के न मिलने पर नोकझोंक ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिटी मजिस्ट्रेट के न मिलने पर नोकझोंक
BEARU, AMAR UJALA, MAU
Updated Tue, 08 Mar 2016 11:16 PM IST
विज्ञापन

कलेक्ट्रेट पर भाजपा के प्रदर्शन के दौरान किसी अधिकारी के ज्ञापन न लेने आने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर प्रदर्शन नारेबाजी करते भाजपा कार्यकर्ता।

Trending Videos
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अरिजीत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को मौके पर आकर किसानों से संबंधित समस्याओं को सुनने एवं ज्ञापन लेने की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट ने इसके लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को मौके पर भेज दिया। इससे भाजपाई आक्रोशित होकर प्रशासन विरोधी नारे लगाने। मामला नोकझोंक तक जा पहुंचा। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी सुशील कुमार ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को सूखा राहत के लिए प्रदेश सरकार को कई सौ करोड़ का पैकेज दिया है लेकिन सपा की सरकार उन पैसों को किसानों को नहीं दे रही है।
सदर विधानसभा से प्रत्याशी रहे अरिजीत सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अधिकारी से लेकर नेता सभी बेलगाम हो गए हैं। केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं एवं उससे मिलने वाले धन की बंदरबांट की जा रही है। यहां तक कि किसानों का पैसा भी सरकार रोके हुए हैं, जब कि किसान आत्महत्या करने को विवश हैं। प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपने को लेकर भाजपाईयों की नोंकझोंक भी हुई।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन भी सपा सरकार की तर्ज पर किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीनता दिखा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष मंगरू प्रसाद गुप्त, भरतलाल राही, दीनबंधु राय, संतोष सिंह, रमेश राय, डा. सीता राय, गनेश सिंह, रीमती कंबल गिरी, संजय पटेल, आनंद सिंह, मनीष चौहान, कृपाशंकर सिंह, भानू प्रताप, रामविलास गुप्ता, यादवेंद्र सिंह, मोतीलाल राजभर आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को सूखा राहत के लिए प्रदेश सरकार को कई सौ करोड़ का पैकेज दिया है लेकिन सपा की सरकार उन पैसों को किसानों को नहीं दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर विधानसभा से प्रत्याशी रहे अरिजीत सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अधिकारी से लेकर नेता सभी बेलगाम हो गए हैं। केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं एवं उससे मिलने वाले धन की बंदरबांट की जा रही है। यहां तक कि किसानों का पैसा भी सरकार रोके हुए हैं, जब कि किसान आत्महत्या करने को विवश हैं। प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपने को लेकर भाजपाईयों की नोंकझोंक भी हुई।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन भी सपा सरकार की तर्ज पर किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीनता दिखा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष मंगरू प्रसाद गुप्त, भरतलाल राही, दीनबंधु राय, संतोष सिंह, रमेश राय, डा. सीता राय, गनेश सिंह, रीमती कंबल गिरी, संजय पटेल, आनंद सिंह, मनीष चौहान, कृपाशंकर सिंह, भानू प्रताप, रामविलास गुप्ता, यादवेंद्र सिंह, मोतीलाल राजभर आदि उपस्थित रहे।