Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi Red Fort Blast: CCTV footage of the metro station has surfaced, the earth shook up to 40 feet below. Dr.
{"_id":"691824f09779205d090b1bbd","slug":"delhi-red-fort-blast-cctv-footage-of-the-metro-station-has-surfaced-the-earth-shook-up-to-40-feet-below-dr-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi Lal Qila Blast: मेट्रो स्टेशन का CCTV फुटेज सामने आया, 40 फीट नीचे तक हिल गई धरती। Dr. Umar","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Lal Qila Blast: मेट्रो स्टेशन का CCTV फुटेज सामने आया, 40 फीट नीचे तक हिल गई धरती। Dr. Umar
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 15 Nov 2025 12:30 PM IST
दिल्ली में लालकिला के पास हुए ब्लास्ट ने पूरे इलाके को दहला दिया. धमाका इतना ज़ोरदार था कि जमीन करीब 40 फीट नीचे तक हिल गई. यह बात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों ने साफ-साफ दिखा दी है, जिसमें धमाके की तेज कंपकंपी और लोगों की घबराहट साफ दिखाई देती है.धमाके के कुछ ही सेकंड बाद लालकिला मेट्रो स्टेशन के अंदर लगे कैमरों ने जो तस्वीरें रिकॉर्ड कीं, वे इस बात की तस्दीक करती हैं कि झटका बेहद तेज था. हांलाकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है। स्टेशन पूरी तरह अंडरग्राउंड है, फिर भी अचानक आए कंपन ने दीवारों, खंभों और दुकानों के शटर तक को हिला दिया. धमाका ऊपर सड़क पर हुआ, लेकिन उसका असर सीधे नीचे चल रहे मेट्रो स्टेशन तक पहुंचा. अंदर मौजूद फूड शॉप्स में रखे सामान में कंपन इतनी तेज थी कि बोतलें, पैकेट और काउंटर पर रखी चीजें हिलने लगीं. फुटेज में लोग पहले सहमे नजर आते हैं और फिर कुछ ही सेकंड में भागने लगते हैं. स्टाफ भी घबराकर बाहर की ओर दौड़ता दिखाई देता है.
दिल्ली में लाल किले के सामने 10 नवंबर को हुए घातक विस्फोट जैसा ही खौफनाक मंजर श्रीनगर में कल रात देखने को मिला। श्रीनगर के नौगाम थाने में हुए धमाके में छह लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गये। घायलों में अधिकांश पुलिसकर्मी हैं। घायलों को इलाज के लिए उजाला सिग्नस, SMHS और 92 बेस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।बताया जाता है कि फरीदाबाद में जब्त विस्फोटक सामग्री के नमूने लेते समय यह विस्फोट हुआ है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जब्त किया विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट था। धमाके से आसपास के घरों को भी भारी नुकसान हुआ है। घरों की खिड़कियां टूट गई हैं। धमाका इतनी तेज था कि इसकी आवाज नौगाम ही नहीं, छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चाैक क्षेत्र में सुनाई दी। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।धमाके को दिल्ली विस्फोट के जैसा ही माना जा रहा है। वीडियो फुटेज देखकर वैसे ही दृश्य सामने आ रहे हैं जैसे कि दिल्ली धमाके के बाद दिखाई दिए थे। दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में 13 लोगों की जान जा चुकी है। जांच एजेंसियां उस धमाके की तय तक पहुंचने के लिए सघन जांच कर रही हैं।
हालांकि राहत की बात ये है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड है और ठीक इसके ऊपर धमाका हुआ. CCTV देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाके की ताकत कितनी थी. दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुई कार ब्लास्ट की घटना के बाद आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने बड़ा कदम उठाया है. एएसआई ने 15 नवंबर तक लोगों के लिए लाल किला को बंद करने का फैसला लिया है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।