गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए लगाया जानेवाला UAPA एकबार फिर चर्चा में है। टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्टिविस्ट दिशा रवि की वॉट्सऐप चैट्स रिट्रीव करने का दावा किया है। स्वीडन की क्लाइमेट ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और दिशा के बीच कई बार चैट हुई। दिशा ने ग्रेटा के साथ बातचीत में यह भी कहा कि उन दोनों पर यूएपीए के तहत कार्रवाई हो सकती है।
Next Article
Followed