राजस्थान में पिछले दो दिनों मूसलाधार बारिश हुई। नतीजा ये रहा कि कई जगहों पर पानी जमा हो गया। पानी जमा हो जाने की भयावह तस्वीर भी देखने को मिली। राजस्थान के दौसा में एक अंडरपास में स्कूल की बस फंस गई जिसमें करीब 50 बच्चे सवार थे। अंडरपास में पानी इतना ज्यादा भरा हुआ था कि बच्चों को स्कूल बस की छत पर चढ़कर खुद को बचाना पड़ा। अंडरपास में फंसे बच्चों को देखकर स्थानीय लोगों ने मदद की और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
Next Article