कहते हैं कि आजकल जीवन का कोई भरोसा नहीं है और यह वीडियो देखकर आप मान जाएंगे कि वाकई जीवन का कोई भरोसा नहीं है। इस वीडियो में डांस करते दिख रहे लोग सभी डॉक्टर हैं। एक कार्यक्रम में यह सभी डॉक्टर एकत्रित हुए थे और नाच गाने के साथ अपनी शाम को यादगार बना रहे थे लेकिन यह शाम डॉक्टर सी एस जैन के लिए आखिरी शाम हो गई। इस वीडियो में नाचते नाचते जमीन पर गिर पड़े व्यक्ति मेडिको लीगल इंस्टिट्यूट में 12 हजार से ज्यादा पोस्टमार्टम कर चुके डॉक्टर सी एस जैन है। दोस्तों के साथ हंसते मुस्कुराते नाचते हुए अचानक जमीन पर गिर पड़े और पता चला की हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई। डॉक्टर सी एस जैन फॉरेंसिक एक्सपर्ट और कई हजार पोस्टमार्टम कर रिकॉर्ड बना चुके थे। अपने दोस्तों के साथ यहां शाम बिताने आए थे और यह शाम उनकी अंतिम शाम हो गई।
Next Article
Followed