रूस और यूक्रेन की लड़ाई में पुतिन के टैंक खासे चर्चा में हैं। मारक क्षमता के मामले में ये टैंक दुनिया में अव्वल बताए जाते हैं। मात्र एक बार में यूक्रेन को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। गुरुवार को लड़ाई का आठवां दिन है। यूक्रेन के कई शहरों में रूसी सेना के टैंकों ने भयानक तबाही मचाई है। वहां स्थित दर्जनभर एयरफील्ड को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। कीव और खारकीव सहित कई शहरों के अधिकांश फ्यूल प्वाइंट भी खत्म कर दिए गए हैं। दूसरी ओर, रूसी टैंक दौड़ते चले जा रहे हैं। उन्हें री-फिलिंग की जरूरत भी नहीं पड़ रही। अब सवाल ये उठता है कि रूसी सेना के मुख्य युद्धक टैंक टी-14 (एमबीटी) आखिर क्या 'पीते' हैं।
Next Article
Followed