West bengal: एक और तृणमूल कांग्रेस के विधायक के घर से बरामद हुए आठ लाख रुपये
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने गुरुवार को मुर्शिदाबाद के डोमकल के विधायक जफीकुल इस्लाम, कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के पार्षद बाप्लादित्य दासगुप्ता और बिधाननगर नगर निगम के पार्षद देबराज चक्रवर्ती के आवास पर छापेमारी की...


विस्तार
सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। सीबीआई ने मुर्शिदाबाद के डोमकल के विधायक जफीकुल इस्लाम, दो पार्षदों सहित सात स्थानों पर छापेमारी की। विधायक फिलहाल विधानसभा सत्र के लिए कोलकाता में हैं, के घर से अभी तक आठ लाख रुपये बरामद हुए हैं। अभी तलाशी जारी है। उनके घरों से पैसे मिलने के बाद एक बार फिर लोगों के जहन में बंगाल के पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता के घरों से मिले पैसों के पहाड़ की यादा ताजा हो गईं।
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने गुरुवार को मुर्शिदाबाद के डोमकल के विधायक जफीकुल इस्लाम, कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के पार्षद बाप्लादित्य दासगुप्ता और बिधाननगर नगर निगम के पार्षद देबराज चक्रवर्ती के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी घरों और कार्यालयों में की गई। उनसे पूछताछ जारी है। जांच के सिलसिले में कोलकाता, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार जिलों में और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है।
सूत्रों के मुताबिक जैसे ही सीबीआई अधिकारी जफीकुल के घर में दाखिल हुए, घर के पूरे इलाके को केंद्रीय बलों ने घेर लिया। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे पैसे गिनने की मशीन लाई गई। सीबीआई सूत्रों ने का दावा है कि विधायक के घर की छत और शौचालय से करीब 7,90,000 रुपये बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, विधायक के बेडरूम में भी तलाशी अभियान चल रहा है। सीबीआई सूत्रों का दावा है कि वहां से काफी रकम मिल सकती है। हालांकि, इस संबंध में सीबीआई द्वारा सार्वजनिक रूप से या आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषित नहीं किया गया है। दूसरी ओर, विधायक के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, कुछ संपत्तियां हाल ही में बेची गई हैं। वह पैसा उसके घर में था।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह राज्य में कई अन्य जगहों पर भी सीबीआई ने छापेमारी की. इनमें तृणमूल विधायक अदिति मुंशी और बिधाननगर नगर पार्षद देबराज चक्रवर्ती और कोलकाता नगर पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता के घर शामिल हैं। जांच एजेंसी के अधिकारी देवराज के दो घरों में तलाशी ली। हालांकि, दोपहर 3 बजे तक सीबीआई के अधिकार दोनों घरों से चले गए। सीबीआई अधिकारी दोपहर करीब 2:30 बजे बाल्पादित्य के घर से भी निकल गए।