सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   West Bengal ›   West Bengal: Eight lakh rupees recovered from the house of another Trinamool Congress MLA

West bengal: एक और तृणमूल कांग्रेस के विधायक के घर से बरामद हुए आठ लाख रुपये

अमर उजाला ब्यूरो, कोलकाता Published by: Harendra Chaudhary Updated Thu, 30 Nov 2023 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने गुरुवार को मुर्शिदाबाद के डोमकल के विधायक जफीकुल इस्लाम, कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के पार्षद बाप्लादित्य दासगुप्ता और बिधाननगर नगर निगम के पार्षद देबराज चक्रवर्ती के आवास पर छापेमारी की...

West Bengal: Eight lakh rupees recovered from the house of another Trinamool Congress MLA
Jafikul Islam - फोटो : Agency (File Photo)
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। सीबीआई ने मुर्शिदाबाद के डोमकल के विधायक जफीकुल इस्लाम, दो पार्षदों सहित सात स्थानों पर छापेमारी की। विधायक फिलहाल विधानसभा सत्र के लिए कोलकाता में हैं, के घर से अभी तक आठ लाख रुपये बरामद हुए हैं। अभी तलाशी जारी है। उनके घरों से पैसे मिलने के बाद एक बार फिर लोगों के जहन में बंगाल के पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता के घरों से मिले पैसों के पहाड़ की यादा ताजा हो गईं।

Trending Videos

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने गुरुवार को मुर्शिदाबाद के डोमकल के विधायक जफीकुल इस्लाम, कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के पार्षद बाप्लादित्य दासगुप्ता और बिधाननगर नगर निगम के पार्षद देबराज चक्रवर्ती के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी घरों और कार्यालयों में की गई। उनसे पूछताछ जारी है। जांच के सिलसिले में कोलकाता, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार जिलों में और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सूत्रों के मुताबिक जैसे ही सीबीआई अधिकारी जफीकुल के घर में दाखिल हुए, घर के पूरे इलाके को केंद्रीय बलों ने घेर लिया। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे पैसे गिनने की मशीन लाई गई। सीबीआई सूत्रों ने का दावा है कि विधायक के घर की छत और शौचालय से करीब 7,90,000 रुपये बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, विधायक के बेडरूम में भी तलाशी अभियान चल रहा है। सीबीआई सूत्रों का दावा है कि वहां से काफी रकम मिल सकती है। हालांकि, इस संबंध में सीबीआई द्वारा सार्वजनिक रूप से या आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषित नहीं किया गया है। दूसरी ओर, विधायक के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, कुछ संपत्तियां हाल ही में बेची गई हैं। वह पैसा उसके घर में था।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह राज्य में कई अन्य जगहों पर भी सीबीआई ने छापेमारी की. इनमें तृणमूल विधायक अदिति मुंशी और बिधाननगर नगर पार्षद देबराज चक्रवर्ती और कोलकाता नगर पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता के घर शामिल हैं। जांच एजेंसी के अधिकारी देवराज के दो घरों में तलाशी ली। हालांकि, दोपहर 3 बजे तक सीबीआई के अधिकार दोनों घरों से चले गए। सीबीआई अधिकारी दोपहर करीब 2:30 बजे बाल्पादित्य के घर से भी निकल गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed