सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Canada: Brampton temple cancels event organized by Indian embassy, citing security reasons

Canada: ब्रैम्पटन मंदिर में कार्यक्रम रद्द होने पर कनाडा पुलिस ने जारी किया बयान, धमकी की खबर को किया खारिज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 13 Nov 2024 03:21 AM IST
विज्ञापन
सार

कनाडा के बैम्पटन हिंदू मंदिर ने सुरक्षा का हवाला देते हुे भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया था। इसी सिलसिले में कनाडा पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमें पील क्षेत्र में किसी भी पूजा स्थल के खिलाफ कोई सीधी धमकी नहीं मिली है।

Canada: Brampton temple cancels event organized by Indian embassy, citing security reasons
ब्रैम्पटन त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र - फोटो : bramptontrivenimandir.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित त्रिवेणी मंदिर ने सुरक्षा का हवाला देते हुए 17 नवंबर को भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को रद्द कर दिया। मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने यह कदम पील क्षेत्रीय पुलिस से मिली खुफिया जानकारी के कारण उठाया गया है। जिसमें हिंसक विरोध प्रदर्शनों का उच्च जोखिम बताया गया था। मंदिर के इसी तर्क पर कनाडा की पील क्षेत्रिय पुलिस ने अपना स्पष्टिकरण दिया है। 
loader
Trending Videos


पील क्षेत्रिय पुलिस का बयान
कनाडा में बढ़ते तनाव के बीच पील क्षेत्रीय पुलिस ने मंगलवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि देश भर में बढ़ते तनाव और चिंताओं के बीच उन्हें पील क्षेत्र में पूजा स्थलों के खिलाफ कोई सीधी धमकी नहीं मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जारी बयान में कहा गया कि पुलिस समुदाय की चिंताओं खासकर पूजा स्थलों पर प्रदर्शनों और कथित धमकियों के बारे में जानती है। जिसको लेकर पील क्षेत्रीय पुलिस यह स्पष्ट करना चाहती है कि हमें पील क्षेत्र में किसी भी पूजा स्थल के खिलाफ कोई सीधी धमकी नहीं मिली है।

अधिकारियों ने दी जानकारी
मंदिर के अधिकारियों ने आगे बताया कि सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला लिया गया, ताकि मंदिर में आने वाले भक्तों और समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। हाल ही में ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में विरोध प्रदर्शन के दौरान झड़पें हुई थीं, जिसके बाद यह कार्यक्रम रद्द किया गया। 

पील क्षेत्रिय पुलिस की खुफिया जानकारी
वहीं इस मामले में पील क्षेत्रीय पुलिस ने बाद में स्पष्ट किया कि किसी पूजा स्थल के खिलाफ कोई सीधी धमकी नहीं मिली थी, लेकिन उन्होंने सुरक्षा बढ़ा दी है और समुदाय के नेताओं से संपर्क कर स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। 

बता दें कि भारत और कनाडा के रिश्तों में पिछले कुछ समय से तनाव बना हुआ है। खासकर जब से प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित भूमिका का आरोप लगाया था। भारत ने इस आरोप को खारिज किया है और दोनों देशों के बीच खालिस्तान समर्थकों के मुद्दे पर मतभेद गहरे हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed