Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीनी विक्ट्री परेड की तारीफ की, ड्रैगन से श्रेय नहीं मिलने पर निराश भी हुए ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की 80वीं वर्षगांठ पर हुई बड़ी सैन्य परेड को प्रभावशाली और सुंदर बताया। हालांकि, उन्होंने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने भाषण में अमेरिका की मदद का उल्लेख नहीं किया, जो अमेरिका ने चीन की आजादी में दी थी। ट्रंप ने चीन के साथ अपने अच्छे रिश्तों को और मजबूत करने की उम्मीद जताई।

विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की 80वीं सालगिरह पर आयोजित बड़ी सैन्य परेड पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस सैन्य परेड को बहुत प्रभावशाली और सुंदर बताया। हालांकि दूसरी ओर ट्रंप ने कहा कि उन्हें निराशा हुई क्योंकि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने भाषण में अमेरिका की मदद का जिक्र नहीं किया, जबकि अमेरिका ने चीन की स्वतंत्रता संघर्ष में काफी सहायता की थी। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पोलैंड के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान कहा कि उनका चीन के नेताओं के साथ व्यक्तिगत रिश्ता बहुत अच्छा है और आने वाले समय में इसे और मजबूत बनाने की उम्मीद है।

बता दें कि ट्रंप का ये बयान तब आया जब चीन की अब तक की सबसे बड़ी सैन्य परेड बुधवार को आयोजित की गई, जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन भी शामिल हुए। यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध के अंत की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की गई थी। इस परेड में चीन ने अपनी सैन्य ताकत का भव्य प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें:- US-China Relations: ट्रंप ने चीन की सैन्य परेड की तारीफ की, लेकिन अमेरिकी मदद का जिक्र न होने पर जताई निराशा
ट्रंप ने कहा- मुझे पता है इसका आयोजन क्यों हुआ
अपने बयान में ट्रंप ने कहा कि यह परेड चीन की तरफ से उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए की गई थी, जो उन्होंने स्वीकार भी किया। उन्होंने कहा कि जब चीन ने यह किया, तो मुझे लगा यह एक खूबसूरत समारोह था, लेकिन मैं समझ गया कि वे मुझे देखना चाहते थे और मैं देख रहा था।
जिनपिंग ने भाषण में नहीं किया अमेरिका का जिक्र- ट्रंप
इस दौरान उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भाषण में अमेरिका का जिक्र नहीं करने पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि चीन की स्वतंत्रता संघर्ष में अमेरिका ने काफी मदद की थी, लेकिन शी जिनपिंग ने अपने भाषण में इसका जिक्र नहीं किया, जो उचित नहीं था।
ये भी पढ़ें:- Putin-Trump: शी-पुतिन-किम अमेरिका के खिलाफ रच रहे साजिश, ट्रंप के बयान पर पुतिन का करारा जवाब; जानें क्या कहा?
चीन-रूस और उत्तर करिया पर लगाए आरोप
गौरतलब है कि इससे पहले ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में चीन पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था कि शी जिनपिंग, पुतिन और किम जोंग उन मिलकर अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका ने चीन को जापान जैसे विदेशी आक्रमणकारी से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिसमें कई अमेरिकी सैनिकों ने अपनी जान दी। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि अमेरिकी शहीदों को उनकी बहादुरी और बलिदान के लिए सम्मान मिलेगा।