{"_id":"6915af4b4256280ea60e00e3","slug":"ferdinand-marcos-jr-says-powerful-philippines-politicians-will-be-in-jail-by-christmas-for-corruption-scandal-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"फिलीपींस में बाढ़ से तबाही: 86 निर्माण कंपनियों पर भ्रष्टाचार का आरोप, राष्ट्रपति बोले- ताकतवर नेता जेल जाएंगे","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
फिलीपींस में बाढ़ से तबाही: 86 निर्माण कंपनियों पर भ्रष्टाचार का आरोप, राष्ट्रपति बोले- ताकतवर नेता जेल जाएंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मनीला
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Thu, 13 Nov 2025 03:43 PM IST
सार
देश भर में घटिया, दोषपूर्ण या गैर-मौजूद बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के लिए दोषी ठहराया गया है। फिलीपींस जैसे देश में यह खास तौर पर एक संवेदनशील मुद्दा है।
विज्ञापन
Ferdinand Marcos Jr
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस जूनियर ने गुरुवार (13 नवंबर, 2025) को कहा कि देश के कई ताकतवर नेता और अमीर लोग क्रिसमस तक जेल पहुंच जाएंगे। फर्डिनांड मार्कोस जूनियर ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण से जुड़ी परियोजनाओं में घोटाले के चलते कम से कम 37 ताकतवर सांसद, कांग्रेस के सदस्य और अमीर बिजनेस मैन को क्रिसमस तक जेल में डाल दिया जाएगा। उन्होंने जनता के गुस्से और सड़कों पर हो रहे प्रदर्शनों को रोकने की कोशिश में ये बयान दिया।
Trending Videos
मार्कोस जूनियर ने कहा कि उनकी ओर से बनाए गए एक स्वतंत्र आयोग ने 37 संदिग्धों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कर लिए हैं। ये मामले रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार और लूटपाट जैसे गैर-जमानती अपराधों के लिए दर्ज किए गए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि 86 निर्माण कंपनी के अधिकारियों और नौ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन पर टैक्स चोरी कर करीब 152 मिलियन अमेरिकी डॉलर गबन करने का आरोप है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलीपींस के राष्ट्रपति ने कहा, ''मुझे मालूम है कि क्रिसमस से पहले जिनके नाम पर भी मामले चल रहे हैं, वो खत्म हो जाएंगे और जेल पहुंच जाएंगे। हम दिखावे के लिए मुकदमा नहीं दर्ज करते हैं। हम लोगों को जेल में डालने के लिए मुकदमे दर्ज करते हैं।'' उन्होंने कहा कि ये मुकदमे मजबूत थे और इनका मकसद चोरी किए गए पैसों को वापस पाना था।
उन्होंने कहा सरकार की एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग काउंसिल ने भ्रष्टाचार के आरोपियों के 1671 बैंक खातों, 144 संपत्तियों, 244 वाहनों और 107 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अन्य संपत्तियों को जब्त करने के लिए 7 आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जांच से कोई भी नहीं बच पाएगा और किसी को भी छूट नहीं मिलेगी।
देश भर में घटिया, दोषपूर्ण या गैर-मौजूद बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के लिए दोषी ठहराया गया है। फिलीपींस जैसे देश में यह खास तौर पर एक संवेदनशील मुद्दा है, क्योंकि यहां घातक तूफान, बाढ़ और भीषण मौसम से प्रभावित एशिया के देशों में शामिल है।
बीते हफ्ते आए तूफान कालमेगी की वजह से फिलीपींस में कम से कम 232 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज्यादातक अचानक आई बाढ़ का शिकार बने। देश के मध्य भाग में 125 लोग अभी भी लापता हैं। इसके कुछ ही दिनों बाद फिलीपींस के उत्तरी हिस्से में भीषण तूफान फंग-वोंग ने कहर बरपाया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। तूफान फंग-वोंग की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते लाखों लोगों पर असर पड़ा और दो लोग लापता हो गए।