{"_id":"6842a100c10bfc551b081dca","slug":"former-indian-origin-singapore-minister-s-iswaran-completes-jail-term-in-corruption-case-2025-06-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Singapore: भारतीय मूल के पूर्व मंत्री ने पूरी की जेल की सजा, पिछले साल भ्रष्टाचार मामले में ठहराए गए थे दोषी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Singapore: भारतीय मूल के पूर्व मंत्री ने पूरी की जेल की सजा, पिछले साल भ्रष्टाचार मामले में ठहराए गए थे दोषी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिंगापुर
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Fri, 06 Jun 2025 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार
पिछले साल भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए गए सिंगापुर के भारतीय मूल के पूर्व मंत्री एस ईश्वरन ने अपनी जेल की सजा पूरी कर ली है। उन्हें 12 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। सिंगापुर जेल सेवा ईश्वरन की सजा पूरी होने के बारे में जानकारी दी।

सिंगापुर में भारतीय-मूल के पूर्व मंत्री एस ईश्वरन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
सिंगापुर में भारतीय मूल के पूर्व मंत्री एस ईश्वरन ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अपनी 12 महीने की जेल की सजा पूरी कर ली है। सिंगापुर जेल सेवा (एसपीएस) ने शुक्रवार को ईश्वरन की सजा पूरी होने के बारे में जानकारी दी।

Trending Videos
63 वर्षीय ईश्वरन का जन्म चेन्नई में हुआ था। पिछले साल तीन अक्तूबर को भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया था और 12 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। सिंगापुर के दशकों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी पूर्व मंत्री को सजा सुनाई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कभी सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष राजनेता थे ईश्वरन
ईश्वरन कभी सिंगापुर की सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी के शीर्ष राजनेता थे। यह पार्टी अपनी भ्रष्टाचार विरोधी नीति को लेकर सख्त मानी जाती है। सात अक्तूबर को ईश्वर की जेल की सजा शुरू हुई। हालांकि, वह सजा शुरू होने से पहले ही चार महीने जेल में बिता चुके थे।
ये भी पढ़ें: Japan: फुकुशिमा आपदा मामले में जापान की अदालत से अधिकारियों को राहत, कंपनी का क्षतिपूर्ति का दावा किया खारिज
सात फरवरी को घर में नजरबंद किया गया था
सिंगापुर जेल सेवा (एसपीएस) ने बताया कि इसके बाद ईश्वरन को होम डिटेंशन स्कीम के तहत घर में नजरबंद कर दिया गया था। उनकी यह सजा सात फरवरी को शुरू हुई थी। एसपीएस ने कहा कि यह जेल अवधि का एक हिस्सा था। बता दें कि इस योजना में उन कैदियों के लिए छूट अवधि शामिल है, जिन्होंने अपनी सजा का दो-तिहाई हिस्सा पूरा कर लिया है।
दोबारा अपराध का जोखिम कम होने पर ईश्वरन को मिला योजना का लाभ
एसपीएस ने पहले कहा था कि ईश्वरन को इस योजना के लिए उपयुक्त माना गया था, क्योंकि उनके दोबारा अपराध करने का जोखिम कम था। ईश्वर ने जेल में कोई संस्थागत अपराध नहीं किया था और उन्हें परिवार का मजबूत समर्थन प्राप्त था।
ये भी पढ़ें: Vijay Mallya: 'मैं चोर नहीं हूं', भगोड़े विजय माल्या का दावा, किंगफिशर एयरलाइन संकट को लेकर कही ये बात
व्यापारियों से मूल्यवान वस्तु लिए जाने से जुड़ा था मामला
पिछले साल 24 सितंबर को, ईश्वरन को दंड संहिता की धारा 165 के तहत दोषी ठहराया गया था। यह कानून सरकारी कर्मचारियों को किसी भी ऐसे व्यक्ति से कीमती चीजें लेने से रोकता है, जिससे उनका आधिकारिक रूप से संबंध हो। रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला व्यापारियों से 400,000 सिंगापुर डॉलर (3,11,131 अमेरिकी डॉलर) से अधिक मूल्य की वस्तुएं लिए जाने से जुड़ा था।