Operation Sindoor: 'गलत जानकारी न फैलाएं, पहले सच जांचें फिर कुछ लिखें', चीनी अखबार को भारतीय दूतावास की फटकार


The Pakistan Air Force (PAF) has shot down another Indian fighter jet in response to overnight airstrikes carried out by India at multiple locations in Pakistan, sources from the Pakistani military said on Wednesday.
विज्ञापनविज्ञापन
This is the third Indian fighter jet that has been shot down… https://t.co/edOSsGTyle— Global Times (@globaltimesnews) May 6, 2025
ग्लोबल टाइम्स ने बिना पुष्टि के डाली पोस्ट
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'प्रिय ग्लोबल टाइम्स न्यूज, हम आपको सलाह देते हैं कि इस तरह की गलत जानकारी डालने से पहले अपने तथ्यों की जांच करें और स्रोतों को परखें।'
(1/n) Dear @globaltimesnews , we would recommend you verify your facts and cross-examine your sources before pushing out this kind of dis-information. https://t.co/xMvN6hmrhe
— India in China (@EOIBeijing) May 7, 2025
यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: जयशंकर ने चार देशों के विदेश मंत्रियों से की बात, समर्थन और एकजुटता के लिए जताया आभार
ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर झूठ फैलाने का आरोप
भारतीय दूतावास ने बताया कि पाकिस्तान के समर्थन में काम कर रहे कई सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत के खिलाफ झूठी खबरें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा,' ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में कई बेबुनियाद दावे किए जा रहे हैं, जिससे जनता को गुमराह किया जा रहा है। मीडिया संस्थानों का यह कर्तव्य है कि वे बिना जांचे ऐसी खबरें न फैलाएं।'
पुरानी तस्वीर को नए हमले से जोड़ा जा रहा
भारतीय दूतावास ने भारत सरकार के पीआईबी फैक्ट चेक की एक पोस्ट का भी हवाला दिया। उसमें बताया गया कि पाकिस्तान समर्थक अकाउंट्स ने एक पुरानी तस्वीर को यह कहकर वायरल कर दिया कि पाकिस्तान ने भारत का राफेल जेट मार गिराया है। लेकिन हकीकत यह है कि वह तस्वीर साल 2021 की है, जब पंजाब के मोगा जिले में भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
(3/n) @PIBFactCheck had brought to light instances of fake news with old images showing crashed aircrafts being re-circulated in various forms in the current context of #OperationSindoor.
— India in China (@EOIBeijing) May 7, 2025
While one is from an earlier incident involving an Indian Air Force (IAF) MiG-29 fighter jet… pic.twitter.com/QVKUplKYry
यह भी पढ़ें - ऑपरेशन सिंदूर: दुनिया के सामने आया पाकिस्तान का दोहरा चरित्र, आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए सेना अधिकारी
भारत ने गलत खबरों पर कड़ी निगरानी शुरू की
भारत ने साफ कर दिया है कि ऐसी भ्रामक खबरों और फोटो-वीडियो के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। खासतौर पर जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य अभियानों की हो।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.