सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Putin terminates plutonium disposal agreement with US

Russia: प्लूटोनियम संवर्धन जारी रखेगा रूस, US के साथ खत्म किया प्लूटोनियम समझौता; पुतिन ने दी विधेयक को मंजूरी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को। Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 28 Oct 2025 07:40 AM IST
विज्ञापन
सार

Russia:  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के साथ सितंबर 2000 में हुए प्लूटोनियम समझौते को औपचारिक रूप से खत्म करने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। यह समझौता परमाणु हथियारों में इस्तेमाल होने वाले 34 टन प्लूटोनियम को नष्ट करने के लिए किया गया था, लेकिन रूस ने 2016 में इसे निलंबित कर दिया था। पुतिन का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब रूस ने हाल ही में परमाणु-संचालित 'बुरेवस्तनिक' क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।

Putin terminates plutonium disposal agreement with US
व्लादिमीर पुतिन। - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अमेरिका के साथ पहले से निष्क्रिय पड़े प्लूटोनियम निपटान समझौते को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया गया है। परमाणु हथियारों के लिए इस्तेमाल होने वाले उच्च श्रेणी के प्लूटोनियम के उत्पादन को सीमित करने के लिए मकसद से यह समझौता किया गया था। पुतिन के हस्ताक्षर करने के साथ ही अब यह कानून लागू हो गया है। 

 
रूसी संसद के निचले सदन इस महीने की शुरुआत में इस विधेयक को मंजूरी दी थी। जबकि ऊपरी सदन (फेडरेशन काउंसिल) ने इसे बुधवार को मंजूरी दी थी। सोमवार को पुतिन की मंजूरी क बाद यह कानून प्रभाव में आ गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: मेटा ऑस्ट्रेलिया में देगा 270 करोड़ का मुआवजा, कैम्ब्रिज एनालिटिका प्रकरण से जुड़ा है मामला

सितंबर 2000 में हुआ था समझौता
यह समझौता सितंबर 2000 में किया गया था। इसके तहत रूस और अमेरिका दोनों को ऐसे 34 टन हथियारों में इस्तेमाल होने योग्य प्लूटोनियम नष्ट करना था, जो अब सैन्य उपयोग के लिए जरूरी नहीं था। हालांकि, अक्तूबर 2016 में मॉस्को ने इस समझौते को निलंबित कर दिया था। रूस ने इस कदम के लिए अमेरिका की 'शत्रुतापूर्ण कार्रवाईयों' को जिम्मेदार ठहराया था। इन कार्रवाईयों में रूस पर लगाए गए प्रतिबंध और नाटो की पूर्वी सीमाओं पर बढ़ती गतिविधियां शामिल थीं। 

रूस ने हाल ही में परमाणु-संचालित मिसाइल का किया परीक्षण
पुतिन का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब रूस ने हाल में परमाणु-संचालित 'बुरेवस्तनिक' क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। रूस की द्विसदनीय संसद (फेडरल असेंबली) को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि मॉस्को ने एक छोटे आकार की परमाणु उर्जा इकाई विकसित की है, जिसे एक क्रूज मिसाइल में लगाया जा सकता है, ताकि उसकी उड़ान सीमा को अनिश्चितकाल तक के लिए बढ़ाया जा सके। 

ये भी पढ़ें: हमास ने बंधक का शव लौटाया, इस्राइल ने जताई नाराजगी; परिवारों ने युद्धविराम जारी रखने की अपील

बुरेवस्तनिक का दुनिया में कोई विकल्प नहीं: पुतिन
पुतिन के मुताबिक, यह एक कम-ऊंचाई पर उड़ने वाली मिसाइल होगी, जिसकी दिशा को भांप पाना कठिन होगा। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि बुरेवस्तनिक परमाणु-संचालित क्रूज मिसाइल का दुनिया में कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने बताया कि रूस ने इस हथियार का सफल परीक्षण किया है और अब इसकी तैनाती की दिशा में काम करेगा। रूसी अधिकारियों ने दावा किया कि यह मिसाइल करीब पंद्रह घंटे तक हवा में रही और करीब 14 हजार किलोमीटर की दूरी तय की। 

रूस-यूक्रेन शांति समझौते के लिए धीमी प्रगति से ट्रंप नाराज
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन शांति समझौते पर धीमी प्रगति से नाराज बताए जा रहे हैं। हाल ही में अमेरिका ने यह कहते हुए रूसी तेल कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं कि यह यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए उचित और जरूरी कदम है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लीविट ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) ने हमेशा कहा है कि वह रूस पर तभी प्रतिबंध लगाएंगे, जब उन्हें लगेगा कि यह उचित और जरूरी है और कल वही दिन था। राष्ट्रपति लंबे समय से व्लादिमीर पुतिन और इस युद्ध के दोनों पक्षों को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed