सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US government admits negligence in helicopter-plane collision that killed 67 in Washington

व्हाइट हाउस के पास कैसे टकराए विमान और हेलिकॉप्टर: ट्रंप प्रशासन ने मानी एफएए की चूक; 67 लोगों की हुई थी मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन। Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 18 Dec 2025 08:41 AM IST
सार

अमेरिकी सरकार ने माना कि जनवरी में वॉशिंगटन के पास हुई विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर में एफएए और सेना की भी चूक थी थी। इस हादसे में 67 लोगों की मौत हुई। सरकार ने कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की गलती भी दुर्घटना का कारण थी, लेकिन विमान और हेलीकॉप्टर के पायलट तथा एयरलाइंस भी जिम्मेदार थे।

विज्ञापन
US government admits negligence in helicopter-plane collision that killed 67 in Washington
अमेरिकी विमान-हेलिकॉप्टर हादसा - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी सरकार ने बुधवार को माना कि जनवरी में देश की राजधानी के पास एक यात्री विमान और ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच हुई टक्कर में संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) और सेना की भी लापरवाही थी। इस हादसे में 67 लोगों की मौत हो गई थी।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: भारत और सऊदी के बीच मजूबत होगी रणनीतिक साझेदारी, द्विपक्षीय वीजा छूट समझौते पर किए हस्ताक्षर
विज्ञापन
विज्ञापन


एक पीड़ित परिवार की ओर से दायर मुकदमे पर सरकार की आधिकारिक दस्तावेज में कहा गया कि इस दुर्घटना के लिए सरकार आंशिक रूप से जिम्मेदार है, क्योंकि उस रात एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने नियमों का पालन नहीं किया था। हालांकि, इस कानूनी दस्तावेज में यह भी संकेत दिया गया कि अन्य लोग भी हादसे के लिए जिम्मेदार थे, जिनमें विमान और हेलीकॉप्टर के पायलट शामिल हैं। मुकदमे में अमेरिकन एयरलाइंस और उसकी क्षेत्रीय साझेदार पीएसए एयरलाइंस को भी दोषी ठहराया गया है। लेकिन इन दोनों एयरलाइंस ने मुकदमा खारिज करने के लिए याचिका दायर की है। 

अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर कथित तौर पर उस समय अमेरिकन एयरलाइंस के छोटी उड़ानों के लिए इस्तेमाल होने वाले विमान के मार्ग में आ गया, जब वह उत्तरी वर्जीनिया में स्थित रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रहा था। यह हवाई अड्डा राजधानी के पास पोटोमैक नदी के दूसरी ओर स्थित है। हादसे के बाद पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी से 28 शव निकाले गए। विमान में 60 यात्री और चालक दल (क्रू) के चार सदस्य सवार थे, जबकि हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया फायरिंग: बोंडी नरसंहार में संदिग्ध आतंकी पर 59 से अधिक आरोप, नवीद अकरम अस्पताल में भर्ती

पीड़ित केसी क्राफ्टन के परिवार के वकीलों में से एक रॉबर्ट क्लिफर्ड ने कहा, परिवार और उनके वकील नए कानूनी दस्तावेजों का ध्यान से अध्ययन करेंगे। क्लिफर्ड ने कहा कि सरकार ने अच्छी तरह से यह माना है कि वह इस हादसे के लिए अकेली जिम्मेदार नहीं है और यह दुर्घटना कई कारणों से हुई। क्लिफर्ड ने कहा कि उनकी टीम इस दुर्घटना की जांच पर नजर जारी रखेगी, ताकि सभी दोषी पक्षों को जिम्मेदार ठहराया जा सके। उन्होंने बताया कि वह 26 जनवरी को होने वाली रा्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) की सुनवाई से आने वाले अतिरिक्त परिणामों का इंतजार कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed