{"_id":"119-94384","slug":"Badaun-94384-119","type":"story","status":"publish","title_hn":"बोलेरो कार खाई में पलटी, सात लोग घायल"}
बोलेरो कार खाई में पलटी, सात लोग घायल
Badaun
Updated Fri, 23 May 2014 05:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कादरचौक। देवी की जात करके वापस लौट रही श्रद्घालुओं से भरी बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कादरचौक से देर रात जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। घायलों में एक वृद्घ की हालत गंभीर है। एटा जिले के कीरतपुर निवासी राधा (28), शोभा (25), पिंकू (28), मिढौली कलां के कमलेश (45), शाहजहांपुर के मिर्जापुर निवासी सज्जन और जलालाबाद के पृथ्वीपुर निवासी कप्तान (45) उसहैत थाना क्षेत्र के गांव खैरेकटरा स्थित देवी मंदिर पर आए थे। ये लोग देवी की जात करने के बाद बुलेरो कार से वापस लौट रहे थे। देर शाम रास्ते में उसहैत-कादरचौक रोड पर गांव ततारपुर के पास बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। देर रात सभी घायलों को इलाज के लिए कादरचौक सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Trending Videos