ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध बुद्धि, व्यापार, त्वचा एवं धन का ग्रह है। बुध राशि चक्र में मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है। देखा जाए तो बुध का सीधा सम्बन्ध बुद्धि से है। मसलन, किसी भी काम को करने वाला कोई व्यक्ति किस बुद्धिमत्तापूर्ण तरीके से अंजाम देता है, उसकी यह क्षमता बुध ग्रह से देखी जा सकती है। इसके अलावा बुध ग्रह व्यापार, बैंकिंग, लेखनी, मोबाइल नेटवर्किंग आदि से संबंधित है।
Remedies for mercury : आज बुधवार को इन सरल उपायों से मिलेगी बुध दोष से मुक्ति और बुद्धि का आशीर्वाद
बुध ग्रह के शुभ प्रभाव
जिन लोगों की कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में होता है, वे काफी समझदार, तर्क-वितर्क में कुशल और अपनी बातों को बेहहतर तरीके से रखने वाले होते हैं। बुध को व्यापार और स्वास्थ्य के लिए भी शुभ माना जाता है। बुध बुद्धि के साथ ही साथ तेज दिमाग़ का भी सूचक है। बुध की शुभता से संपन्न जातक पढ़ाई-लिखाई में अच्छे होते हैं।
शनि जयंती के अवसर पर शनि दोष निवारण पूजा (03 जून 2019, सोमवार)
बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव
जिन लोगों की कुंडली में बुध अनुकूल नहीं होते हैं, उन्हें अक्सर तमाम समस्याओं से जूझना पड़ता है। ऐसे जातकों में स्वास्थ्य संबंधी और वाणी संबंधी दोष पाया गया है। बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव से प्रभावित व्यक्ति की सूंघने की शक्ति भी कमजोर हो जाती है।
बुध को अनुकूल बनाने के उपाय जानने के लिए आगे की स्लाइड क्लिक करें —
हरे रंग के वस्त्र का दान
बुधवार के दिन किन्नरों को हरे रंग के वस्त्र का दान भी बुध के शुभ प्रभाव को बढ़ाता है। हर रंग और किन्नर दोनों ही बुध ग्रह से संबंधित है इसलिए ज्योतिषशास्त्र में किन्नरों को हरे रंग के वस्त्र देना शुभ फलदायी बताया गया है।
मूंग की दाल का दान
बुधवार को मूंग की दाल दान करने से कष्टों का निवारण होता है। किसी गरीब अथवा जरूरतमंद को मूंग दान करें और फिर देखें कि कैसे आपके सभी दुख दूर हो जाते हैं।

कमेंट
कमेंट X