ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
हेल्थ
हेल्थ ऐसा मसला है, जो इस साल धनु राशि के लोगों को सोने के लिए मजबूर करेगा। साल की शुरुआत में सेहत ठीक-ठाक रहेगी, लेकिन साल के दूसरे भाग में सेहत में समस्याएं उत्पन्न होंगी और उचित देखभाल की जरूरत पड़ेगी। साल की शुरुआती महीना में मौसम का असर और आपके काम का दबाव आपको परेशान करेगा। आप मानसिक और शारीरिक रूप से कम ऊर्जावान महसूस करेंगे, लेकिन इसके बाद आपकी ऊर्जा और खुद को फिट रखने की चाहत आपको स्वास्थ्य समस्याओं से बचाएगी। मेंटल कंडीशन भी इस समय बढ़िया रहेगी। आप कई तरह की फिजिकल एक्टिविटी में शामिल होंगे, जिससे आपको टेंशन से बाहर निकलने का मौका मिलेगा और आपकी मानसिक स्थिति भी सुधरेगी तथा शारीरिक रूप से भी आप ज्यादा सक्षम हो जाएंगे। दैनिक कार्यों में आपकी सक्रियता बढ़ेगी।
खान-पान बढ़िया रहेगा। स्वास्थ्य स्थिर रहेगा। साल के दूसरे भाग में स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव ज्यादा परेशान कर सकता है। जून से अक्टूबर के बीच सेहत में ज्यादा गिरावट आ सकती है। मौसमी बीमारियां आपको परेशान करेंगी। पाचन तंत्र या पेट सर्दी, खांसी, फ्लू आपको बार-बार अपनी चपेट में लेंगे, इसलिए आपको सेहत का ध्यान रखना होगा और बैलेंस डाइट का प्लान करना होगा। साल के अंतिम महीना में आपकी मेंटल हेल्थ में सुधार होगा। गुरु का शुभ प्रभाव आपकी रोग इम्यूनिटी को मजबूत करेगा और आपके पाचन तंत्र का दबाव भी काम करेगा, इससे आपकी हेल्थ में अच्छा सुधार देखने को मिल जाएगा, लेकिन तब भी आपको सर्दी, जुकाम से बचना होगा और मौसम पर ध्यान देना होगा।
जॉब और करियर
धनु राशि के लोगों को इस साल नौकरी और बिजनेस में ज्यादा सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। शनि का प्रभाव वर्कप्लेस पर आपसे ज्यादा समय अनुशासन और मेहनत की मांग करेगा, जिससे आपकी जॉब में अच्छे सुधार देखने को मिलेंगे। सप्तम भाव का बृहस्पति का प्रभाव आपकी राशि पर होने से आप सही डिसीजन लेंगे, जो जॉब में आपको मदद करेंगे। सीनियर्स का सपोर्ट आपके साथ रहेगा और बिजनेस करने वालों को शनि और बृहस्पति के प्रभाव से बिजनेस एक्सपेंशन का भी मौका मिलेगा।
कोई नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए यह साल आपकी बहुत मदद करेगा। आपकी वर्कप्लेस पर कुछ नई योजनाएं शुरू हो सकती हैं। यह आपके आने वाले समय में अच्छे अवसर प्रदान करेंगे और व्यावसायिक दृष्टिकोण को मजबूत बनाएंगे। गुरु का गोचर साल की शुरुआत में आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा, लेकिन साल के बीच में कष्टपूर्ण रह सकता है। विशेष कर जून से अक्टूबर के बीच के समय अवधि में आपको बिजनेस और नौकरी में बहुत सावधानी रखनी होगी, क्योंकि कानूनी अड़चनें आपको परेशानी में डाल सकती हैं।
जांब में भी मनचाहे परिणाम न मिलने से आपके मन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। साल के अंतिम महीना में बृहस्पति का प्रभाव आपको वर्कप्लेस पर अच्छा ट्रांसफर दिला सकता है। जांब में समस्याओं को कम करने में मददगार बनेगा। आपकी डिसीजन मेकिंग को बढ़िया बनाएगा और बिजनेस ट्रैवलिंग भी आपकी लाभ का एक रास्ता बन जाएगी। आपको टेक्निकल एजुकेशन के साथ कुछ नए लोगों को अपने बिजनेस में लगाना बहुत फायदा पहुंचाएगा। इसी समय अवधि में बेरोजगारों को रोजगार की प्राप्ति भी हो सकती है।
प्रेम और वैवाहिक संबंध
धनु राशि के लोगों को रोमांस करना बहुत पसंद है, तो वह स्वतंत्र प्रवृत्ति के तो होते हैं, लेकिन प्यार करना उनके अंदर स्वाभाविक रूप से होता है, वह रिश्तो को पाने के लिए अपनी तरफ से हर कोशिश करते हैं। इस साल आपको प्यार करने के मौके मिलेंगे। रिश्ते में आगे बढ़ने का अवसर भी मिलेंगा। विवाह भी होने के अच्छे संयोग इस साल बनते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन साल के बीच में कुछ बड़ी समस्याएं सामने आएंगी, जिससे घरेलू तनाव बढ़ेगा।
लाइफ पार्टनर से आपको कठोरता व पूर्ण व्यवहार देखने को मिलेगा। आपके ससुराल के लोग ज्यादा हावी होने की कोशिश करेंगे, जिससे आपका मानसिक स्तर विचलित होता जाएगा। लव लाइफ के मामले में साल की शुरुआत बहुत अच्छी है। आप अपने प्रियजन के लिए नए-नए क्रिएटिव आईडिया इस्तेमाल करते हुए उन्हें खुश रखने और उनका भरोसा जीतने का प्रयास करते रहेंगे।
साल के अंतिम महीनो में आपकी शादी के योग बन सकते हैं, इसके साथ ही आपकी लव लाइफ में भी सुधार होगा, जो अभी आप निरंकुश व्यक्ति की तरह दौड़ लगा रहे थे, वह एक शब्द व्यक्ति के रूप में जिम्मेदारी का एहसास करते हुए अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे, जिससे आपकी सभी रिश्ते से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगेगी। इसी समय अवधि में आपको अपने लाइफ पार्टनर के साथ अधिक समय बिताने अधिक बात करने और अपने इमोशंस को समझने का मौका मिलेगा और यह समय भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सबसे अच्छा समय रहेगा, जिससे आपकी केमिस्ट्री आपकी लाइफ पार्टनर के साथ अच्छी होती जाएगी।
धन
धन के मामले में धनु राशि के लोगों के लिए साल 2026 अच्छा रहेगा। साल की शुरुआत में ग्रहों के प्रभाव से आपके पास अच्छा धन आएगा। अच्छी मात्रा में आया धन आपके बैंक बैलेंस को बढ़ाएगा और घर के आवश्यक खर्च भी कराएगा। राहु का प्रभाव आपको लगातार धन प्राप्ति की राह में आगे बढ़ाएगी। आपकी मेहनत और आपका हौसला आपको बिजनेस में रिस्क लेकर आगे बढ़ाने में अच्छा धन लाभ प्रदान करेगा। साल के पहले भाग में आपकी आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत रहेगी।
बृहस्पति की 11वें भाव पर दृष्टि आपकी इन्कम संबंधी समस्याओं को दूर करती जाएगी। शनि का प्रभाव चुनौतियों को कम करेगा। बैंक लोन घटाने में मदद करेगा, लेकिन आप संपत्ति खरीदने के लिए कोई लोन भी ले सकते हैं, उसमें आपको यह मदद भी करेगा। साल के बीच में खर्चों पर आपको कंट्रोल करने की लगातार कोशिश करनी होगी और इस समय अवधि में आपकी इन्कम भी कमजोर रहेगी, इसलिए आपको अपनी बचत का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इस अवधि में किसी को भी उधार देने से बचना होगा। साल के अंतिम महीनो में फिर से आपकी आर्थिक स्थिति जोर पकड़ेगी और आपको आर्थिक रूप से अच्छे लाभ प्राप्त होते चले जाएंगे।
कमेंट
कमेंट X