सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Astrology ›   Numerology ›   Ahmedabad Plane Crash Former Gujarat CM Vijay Rupani Dies Numerology Links to number 1206

Ahmedabad Plane Crash: 1206 अंक के रहस्यमय संयोग की परछाईं में रहा पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का जीवन

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Fri, 13 Jun 2025 10:31 AM IST
सार

1206 Vijay Rupani Numerology: अंकों का हमारे जीवन में गहरा प्रभाव होता है, जन्मतिथि से लेकर मृत्यु तक हर घटना किसी न किसी अंक से जुड़ी होती है। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के जीवन में भी 1206 का रहस्यमय संयोग बार-बार सामने आता रहा, जो अंत तक बना रहा।

विज्ञापन
Ahmedabad Plane Crash Former Gujarat CM Vijay Rupani Dies Numerology Links to number 1206
विजय रुपाणी का निधन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

1206 Vijay Rupani Numerology Links to Mysterious: अंकों का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति  के जन्म से लेकर मृत्यु तक की लगभग हर महत्वपूर्ण घटना किसी न किसी अंक से जुड़ी होती है। जिस तारीख को व्यक्ति का जन्म होता है, वह तारीख उसका मूलांक कहलाती है। मूलांक का प्रभाव जीवन भर व्यक्ति के स्वभाव, निर्णय और घटनाओं पर पड़ता है। लेकिन कई बार कुछ विशेष अंक व्यक्ति की जन्मतिथि तक सीमित नहीं रहते बल्कि जीवन के किसी न किसी मोड़ पर सामने आते रहते हैं। यह अंक कुछ लोगों के लिए तो संयोग या शुभ संयोग बन जाते हैं लेकिन कुछ के लिए दुर्योग लेकर आते हैं। 

Trending Videos


इसी प्रकार का एक रहस्यमय और ध्यान खींचने वाला संयोग या कह लीजिए दुर्योग गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के जीवन में देखने को मिला। आज यानी 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में उनका निधन हो गया। लेकिन इसे संयोग कहें या कुछ और इस अप्रत्याशित घटना में भी वही संख्याएं शामिल थीं जो जीवन भर उनके साथ रहीं। हम बात कर रहे हैं संख्या 1206 की। अंक 1206 का जोड़ा उनके जीवन के हर छोटे-बड़े मोड़ पर किसी अदृश्य छाया की तरह उनके साथ बना रहा। आइए जानते हैं विस्तार से। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Ahmedabad Plane Crash Former Gujarat CM Vijay Rupani Dies Numerology Links to number 1206
अंक 12 और 6 एक अद्भुत संयोग या भाग्य का संकेत - फोटो : adobe

अंक 1206 एक अद्भुत संयोग या भाग्य का संकेत

विजय रुपाणी का नाता इन अंकों से केवल संयोग नहीं, बल्कि इसका महत्व रहस्यमयी रहा। उदहारण के तौर पर-

  • उनके सभी पर्सनल वाहनों का नंबर 1206 था।
  • उन्होंने जो पहला वाहन खरीदा, उसका नंबर भी 1206 था।
  • मोबाइल नंबर का अंतिम भाग भी 1206 ही था।
  • वर्षों तक उन्होंने जब भी कोई नया वाहन लिया, कोशिश यही रही कि उसका नंबर भी 1206 हो।
  • आप  कह सकते हैं कि यह संख्याएं उनके लिए भाग्यशाली रही हों या उनकी पसंद हो। 
  • लेकिन सबसे गहरा और चौंकाने वाला संयोग तब सामने आया जब उनका निधन भी 12 जून यानी 12 .06 को हुआ।

 

Ahmedabad Plane Crash Former Gujarat CM Vijay Rupani Dies Numerology Links to number 1206
Ahmedabad Plane Crash - फोटो : Twitter
अंतिम यात्रा और सीट नंबर 12
12 जून को अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में एअर इंडिया के विमान हादसे में जब उनका निधन हुआ तो एक और संयोग ने सबको चौंका दिया। वह विमान में सीट नंबर 12 पर सवार थे। क्या यह महज संयोग था या फिर कुछ ऐसा जो विधि ने अपने विधान में पहले ही निर्धारित कर रखा था?  जन्म से लेकर व्यापार, राजनीति से लेकर निजी जीवन तक अंक 1206 उनके जीवन में विद्यमान रहे। और उनके जीवन की अंतिम घड़ी में भी यही अंक उपस्थित रहा।
विजय रुपाणी का निधन गुजरात की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। विजय रुपाणी का जीवन यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि अंक केवल गणना नहीं, बल्कि जीवन की नियति भी हो सकते हैं। हमारी पहचान, हमारी सफलताएं और हमारी नियति कुछ विशेष अंकों से जुड़ी हो सकती हैं ।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, aaj ka rashifal, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro, vastu shastra and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed