सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Astrology ›   Numerology ›   People Born On These Date Are Egoistic Numerology Prediction in Hindi

इन तारीखों में जन्में लोग होते हैं अहंकारी, रिश्तों में आ जाती है दरार

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Fri, 16 Jan 2026 11:11 PM IST
विज्ञापन
सार

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 1 वाले लोग आत्मविश्वासी और लीडरशिप गुणों से भरपूर होते हैं, लेकिन अत्यधिक ईगो उनकी सफलता और रिश्तों में बाधा बन सकता है। जानिए मूलांक 1 की खूबियां, कमजोरियां और सुधार के उपाय।

People Born On These Date Are Egoistic Numerology Prediction in Hindi
numerology - फोटो : adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंकशास्त्र की मान्यता है कि जन्मतिथि के अंक हमारी सोच, स्वभाव और फैसले लेने की शैली को गहराई से प्रभावित करते हैं। इन्हीं अंकों के योग से बनने वाला मूलांक व्यक्ति की पर्सनैलिटी और जीवन के उतार-चढ़ाव की झलक दिखाता है। कई बार यही मूलांक यह भी बताता है कि इंसान किन खूबियों के साथ पैदा हुआ है और किन कमजोरियों से उसे खुद ही लड़ना पड़ता है।

Trending Videos

Lakshmi Narayan Yog: 17 जनवरी को मकर राशि में बनेगा लक्ष्मी नारायण राजयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
विज्ञापन
विज्ञापन

आज बात ऐसे ही एक मूलांक की है, जिसमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टैलेंट की कोई कमी नहीं होती। इस मूलांक पर सूर्य ग्रह की विशेष कृपा मानी जाती है, जिससे व्यक्ति में तेज और आगे बढ़ने की ललक होती है। लेकिन कई बार जरूरत से ज्यादा ईगो और जिद इन्हीं लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाती है और यही आदतें उनकी तरक्की की राह में रुकावट बन सकती हैं। ऐसे में इस मूलांक को समझना और उससे जुड़े संकेतों को जानना बेहद जरूरी हो जाता है।
सुख-वैभव के दाता शुक्र बनाएंगे मालव्य महापुरुष राजयोग, इन राशियों को होगा अचानक लाभ

People Born On These Date Are Egoistic Numerology Prediction in Hindi
मूलांक 1 के लोग जहां भी जाते हैं, वहां अपनी मौजूदगी का एहसास जरूर कराते हैं। - फोटो : adobe stock

इस मूलांक के जातक होते हैं अहंकारी 
अंकशास्त्र के अनुसार मूलांक 1 वाले लोग जन्म से ही तेज़ दिमाग और मजबूत आत्मविश्वास के साथ आते हैं। जिनका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 1 माना जाता है। इस मूलांक का स्वामी सूर्य ग्रह होता है, इसलिए इन जातकों में नेतृत्व की भावना, आत्मसम्मान और अलग पहचान बनाने की तीव्र इच्छा साफ दिखाई देती है। ये लोग भीड़ में खोने के लिए नहीं बने होते, बल्कि आगे चलकर रास्ता दिखाने वाले होते हैं।
मूलांक 1 के लोग जहां भी जाते हैं, वहां अपनी मौजूदगी का एहसास जरूर कराते हैं। काम के प्रति समर्पण, आत्मविश्वास और फैसले लेने की क्षमता इन्हें दूसरों से अलग बनाती है। हालांकि, यही कॉन्फिडेंस कई बार अहंकार में बदल जाता है। अपनी बात को सही साबित करने की ज़िद में ये अक्सर दूसरों की राय को महत्व नहीं देते, चाहे सामने वाला कितना ही सही क्यों न हो। यही स्वभाव कई बार रिश्तों में दरार और करियर के सुनहरे मौकों को हाथ से फिसलने का कारण बन सकता है।
 

People Born On These Date Are Egoistic Numerology Prediction in Hindi
अगर मूलांक 1 के लोग अपने आत्मविश्वास के साथ विनम्रता और धैर्य को जोड़ लें, तो सफलता इनके कदम चूम सकती है। - फोटो : freepik

होते हैं भीतर से बेहद भावुक
बाहर से मजबूत और सख्त दिखने वाले मूलांक 1 के जातक अंदर से काफी संवेदनशील होते हैं। जब इन्हें अपनी गलती का एहसास होता है, तो ये मन ही मन खुद को दोषी मानते हैं और भावनात्मक रूप से परेशान भी होते हैं। लेकिन ईगो के कारण अपनी गलती को खुलकर स्वीकार करना इनके लिए आसान नहीं होता।
इनकी भावुकता कई बार इन्हें व्यावहारिक सोच से दूर ले जाती है, जिससे फैसले उलझ सकते हैं। अगर मूलांक 1 के लोग अपने आत्मविश्वास के साथ विनम्रता और धैर्य को जोड़ लें, तो सफलता इनके कदम चूम सकती है। नियमित रूप से सूर्य देव की उपासना करना, गुस्से पर नियंत्रण रखना और दूसरों की बात सुनना इनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। जब ये अपने ईगो पर काबू पा लेते हैं, तब इन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।



डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, aaj ka rashifal, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro, vastu shastra and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed