Budh Vakri 2026: ग्रहों के राजकुमार बुध 2026 में लगभग तीन बार वक्री चाल चलेंगे। उनका पहला गोचर फरवरी से मार्च, दूसरा जून से जुलाई और तीसरा अक्तूबर से नवंबर के बीच होगा। ज्योतिषियों के मुताबिक, बुध की वक्री चाल कुछ राशि वालों की परेशानियां बढ़ा सकती हैं। चूंकि बुध बुद्धि, वाणी, व्यापार, संचार के कारक है, इसलिए जातकों के इन क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में इन 3 राशियों को सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी, क्योंकि बुध की वक्री चाल से कार्यों में रुकावट, गलतफहमी व आर्थिक नुकसान हो सकता है। आइए इनके नाम जानते हैं।
{"_id":"696c89e36f34f925ce0a80ee","slug":"budh-vakri-2026-date-and-impact-on-zodiac-know-budh-vakri-rashifal-in-hindi-2026-01-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Budh Vakri 2026: बुध का वक्री होना इन राशियों की बढ़ाएगा परेशानी, धन लाभ में आ सकती हैं दिक्कतें","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Budh Vakri 2026: बुध का वक्री होना इन राशियों की बढ़ाएगा परेशानी, धन लाभ में आ सकती हैं दिक्कतें
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:08 AM IST
सार
Budh Vakri 2026: बुध 2026 में 3 बार वक्री अवस्था से गोचर करने वाले हैं। इससे कुछ राशि वालों को व्यापार, संवाद और रिश्तों में दिक्कतें आ सकती हैं। इन जातकों को सभी कार्यों में सावधानी रखने की आवश्यकता रहने वाली हैं...
विज्ञापन
Budh Vakri 2026
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
बुध का वक्री होना कन्या राशि वालों के तनाव को बढ़ा सकता है।
- फोटो : अमर उजाला
कन्या राशि
- बुध का वक्री होना कन्या राशि वालों के तनाव को बढ़ा सकता है।
- परिवार में कुछ दिक्कतें आपकी परेशानियां बढ़ाएंगी।
- निवेश करने से आपको बचना होगा।
- खराब सेहत आपकी चिंता का कारण बन सकती है।
- छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई से उचट सकता है।
- आपके विरोधी उसमें अड़चनें पैदा कर सकते हैं।
Weekly Rashifal (19-25 Jan 2026): जानें कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए जनवरी का यह सप्ताह?
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्षेत्र में लोगों की बातों को नजरअंदाज करते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करें।
- फोटो : अमर उजाला
तुला राशि
- यह समय तुला राशि वालों को सावधानी बरतने के लिए रहने वाला है।
- बड़े खर्चों का बोझ बना रहेगा।
- रिश्तों में तनाव बढ़ेगा और मन परेशान रहने वाला है।
- कार्यक्षेत्र में लोगों की बातों को नजरअंदाज करते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करें।
- घरेलू मसले भी आपकी चिंताओं को बढ़ाने का काम करेंगे।
- ससुराल से बिगड़ते संबंध आपकी चिंता का कारण बनेंगे।
- इस दौरान जोखिम भरे निवेश से बचें।
Mangal Gochar 2026: मंगल ने की मकर में एंट्री, जानें किन राशियों को मिलेगी खुशियां और किसकी बढ़ेगी टेंशन
Surya Gochar 2026: सूर्य ने किया मकर में प्रवेश, इन 4 राशि वालों को नौकरी-व्यापार में आएंगी दिक्कतें
हर काम में आप उतावलेपन से बचें।
- फोटो : अमर उजाला
वृश्चिक राशि
Navpancham Rajyog 2026: इन 6 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन और वैभव की होगी बारिश
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियां आएंगी।
- सीनियर और जूनियर के साथ तर्क-वितर्क करने से बचना चाहिए।
- कारोबार से जुड़े मामलों में बहुत सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने होंगे।
- हर काम में आप उतावलेपन से बचें।
- किसी के बहकावे में आकर पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें।
- अभी किसी नई यात्रा पर जाना थोड़ा मुश्किलों से भरा हो सकता है।
Navpancham Rajyog 2026: इन 6 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन और वैभव की होगी बारिश
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X