{"_id":"69084970078a2357b5006933","slug":"shukra-gochar-2025-libra-transit-of-venus-to-bring-fortune-growth-for-these-lucky-zodiac-signs-2025-11-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shukra Gochar 2025 : 26 नवंबर तक तुला राशि में रहेंगे शुक्र, इन राशियों को मिलेगा लग्जरी जीवन जीने का आनंद","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Shukra Gochar 2025 : 26 नवंबर तक तुला राशि में रहेंगे शुक्र, इन राशियों को मिलेगा लग्जरी जीवन जीने का आनंद
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Mon, 03 Nov 2025 12:40 PM IST
सार
Shukra Gochar 2025: 02 नवंबर 2025 को सुख, सौंदर्य, वैभव और ऐशोआराम के कारक ग्रह शुक्र अपनी स्वराशि तुला में गोचर कर चुके हैं। शुक्र तुला राशि में 26 नवंबर तक रहेंगे, फिर इससे बाद मंगलदेव की राशि वृश्चिक में प्रवेश कर जाएंगे।
विज्ञापन
शुक्र गोचर का 12 राशियों पर प्रभाव
- फोटो : Amar Ujala
Shukra Gochar 2025: 02 नवंबर 2025 को सुख, सौंदर्य, वैभव और ऐशोआराम के कारक ग्रह शुक्र अपनी स्वराशि तुला में गोचर कर चुके हैं। शुक्र तुला राशि में 26 नवंबर तक रहेंगे, फिर इससे बाद मंगलदेव की राशि वृश्चिक में प्रवेश कर जाएंगे। इस तरह से शुक्र ग्रह तुला राशि में लगभग 24 दिनों तक रहेंगे। शुक्र का तुला राशि में जो कि इनकी खुद की राशि होती है उसमें गोचर करने से कई राशि वालों को आने वाले समय में इसका भरपूर लाभ मिलने की संभावना है। आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के के लिए शुक्र ग्रह का गोचर कैसा रहेगा।
मेष राशि
- फोटो : amar ujala
मेष राशि-
आपकी राशि से शुक्र का गोचर सप्तम भाव में हुआ है जो विवाह, साझेदारी और दांपत्य का भाव होता है। ऐसे में आपके प्रेम, समर्पण और वैवाहिक संबंधो में मधुरता लाएगी। जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। इस तरह से गोचर करते हुए शुक्र का प्रभाव बेहतरीन सफलता कारक रहेगा। कार्य-व्यापार में उन्नति होगी। साझा व्यापार करना चाहें तो यह अवसर अनुकूल रहेगा।
Astrology: विवाह में देरी के पीछे ये ग्रह होते हैं जिम्मेदार, जानिए कुंडली में विवाह न होने के संकेत
आपकी राशि से शुक्र का गोचर सप्तम भाव में हुआ है जो विवाह, साझेदारी और दांपत्य का भाव होता है। ऐसे में आपके प्रेम, समर्पण और वैवाहिक संबंधो में मधुरता लाएगी। जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। इस तरह से गोचर करते हुए शुक्र का प्रभाव बेहतरीन सफलता कारक रहेगा। कार्य-व्यापार में उन्नति होगी। साझा व्यापार करना चाहें तो यह अवसर अनुकूल रहेगा।
Astrology: विवाह में देरी के पीछे ये ग्रह होते हैं जिम्मेदार, जानिए कुंडली में विवाह न होने के संकेत
विज्ञापन
विज्ञापन
वृषभ राशि
- फोटो : amar ujala
वृषभ राशि-
शुक्रदेव आपकी राशि से छठे भाव में गोचर करेंगे। कुंडली का छठा भाव शत्रु, रोग और ऋण का होता है। इस तरह से आपको कार्यक्षेत्र में आपको विजय दिलाएगी। लाभ के अवसरों में आपको कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। गुप्त शत्रुओं से बचते रहें और कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी बाहरी ही सुलझा लेना समझदारी रहेगी। विलासिता पूर्ण वस्तुओं पर अधिक खर्च होगा। स्वास्थ्य के नजरिए यह आपके लिए मिलाजुला रहेगा।
शुक्रदेव आपकी राशि से छठे भाव में गोचर करेंगे। कुंडली का छठा भाव शत्रु, रोग और ऋण का होता है। इस तरह से आपको कार्यक्षेत्र में आपको विजय दिलाएगी। लाभ के अवसरों में आपको कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। गुप्त शत्रुओं से बचते रहें और कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी बाहरी ही सुलझा लेना समझदारी रहेगी। विलासिता पूर्ण वस्तुओं पर अधिक खर्च होगा। स्वास्थ्य के नजरिए यह आपके लिए मिलाजुला रहेगा।
Guru Shukra Kendra Yog: 3 नवंबर से गुरु-शुक्र का केंद्र योग बनाएगा चमत्कार, इन राशियों की चमक उठेगी किस्मत
मिथुन राशि
- फोटो : amar ujala
मिथुन राशि-
शुक्र का गोचर आपके लिए पंचम भाव में रहेगा। कुंडली का पंचम भाव प्रेत, शिक्षा, संतान सुख का होता है। ऐसे में इस मामलों में आपको हर तरह का लाभ मिलेगा। संतान की तरफ कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। रोजगार के नए अवसर आएंगे। सरकारी विभागों में भी सर्विस के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी।
शुक्र का गोचर आपके लिए पंचम भाव में रहेगा। कुंडली का पंचम भाव प्रेत, शिक्षा, संतान सुख का होता है। ऐसे में इस मामलों में आपको हर तरह का लाभ मिलेगा। संतान की तरफ कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। रोजगार के नए अवसर आएंगे। सरकारी विभागों में भी सर्विस के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी।
विज्ञापन
कर्क राशि
- फोटो : amar ujala
कर्क राशि-
शुक्र के गोचर करने से यह आपकी राशि से चौथे भाव में गोचर करेंगे ऐसे में यह आपको सभी तरह के सुखों में वृद्धि करवाएंगे।कुंडली का चौथा भाव सुख, माता और वाहन होता है। इस तरह से आपके भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी। घर परिवार का अच्छे तरीके से देखभाल करेंगे। मित्रों तथा संबंधियों से भी सुखद समाचार प्राप्ति के योग। मकान-वाहन का क्रय कर सकते हैं। काफी दिनों की लंबित पड़ी योजनाएं कारगर सिद्ध होगी।

कमेंट
कमेंट X