{"_id":"68a825612fe043c273094777","slug":"bengaluru-traffic-police-offers-50-per-cent-off-on-pending-fines-clear-dues-before-sept-12-2025-08-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Traffic Challan: बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस दे रही लंबित चालानों पर 50% छूट, 23 अगस्त से 12 सितंबर तक मिलेगी राहत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
    Traffic Challan: बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस दे रही लंबित चालानों पर 50% छूट, 23 अगस्त से 12 सितंबर तक मिलेगी राहत
 
            	    ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: अमर शर्मा       
                        
       Updated Fri, 22 Aug 2025 01:38 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस (BTP) ने एलान किया है कि शहर के सभी वाहन चालकों को लंबित ट्रैफिक चालानों पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह योजना 23 अगस्त से 12 सितंबर तक लागू रहेगी।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        Bengaluru Traffic Police
                                    - फोटो : AI 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस (BTP) ने एलान किया है कि शहर के सभी वाहन चालकों को लंबित ट्रैफिक चालानों पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह योजना 23 अगस्त से 12 सितंबर तक लागू रहेगी। पुलिस का कहना है कि इस कदम का मकसद लोगों को अपने बकाया चालान सस्ती दर पर निपटाने का मौका देना है ताकि आगे कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
यह भी पढ़ें - Toll Free: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 23 अगस्त से प्रमुख राजमार्गों पर श्रद्धालुओं के वाहनों पर टोल माफ
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
  
यह भी पढ़ें - Toll Free: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 23 अगस्त से प्रमुख राजमार्गों पर श्रद्धालुओं के वाहनों पर टोल माफ
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
                                                                                                                         
                                                आधे पैसे में निपटाएं चालान
                                                                                                                                 
                                                
अगर आपके ऊपर पुराने चालान बकाया हैं तो इस अवधि में आप केवल आधा जुर्माना भरकर मामला सुलझा सकते हैं। इससे पहले भी ऐसे डिस्काउंट अभियान चलाए गए थे जिनमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और पुलिस को करोड़ों रुपये की बकाया राशि वसूलने में मदद मिली थी।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Two-Wheeler Toll Tax: NHAI टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से वसूल रहा है टैक्स? वायरल दावे पर सरकार का फैक्ट-चेक क्या कहता है
 
                                                                                                
                            अगर आपके ऊपर पुराने चालान बकाया हैं तो इस अवधि में आप केवल आधा जुर्माना भरकर मामला सुलझा सकते हैं। इससे पहले भी ऐसे डिस्काउंट अभियान चलाए गए थे जिनमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और पुलिस को करोड़ों रुपये की बकाया राशि वसूलने में मदद मिली थी।
यह भी पढ़ें - Two-Wheeler Toll Tax: NHAI टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से वसूल रहा है टैक्स? वायरल दावे पर सरकार का फैक्ट-चेक क्या कहता है
                                                                                                                         
                                                कैसे भरें चालान - आसान विकल्प
                                                                                                                                 
                                                
लोग अपने लंबित ट्रैफिक चालान कई तरीकों से चुका सकते हैं:
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Rapido: रैपिडो पर भ्रामक विज्ञापनों के लिए 10 लाख रुपये का जुर्माना, उपभोक्ता प्राधिकरण सीसीपीए की कड़ी कार्रवाई
 
                                                                                                
                            लोग अपने लंबित ट्रैफिक चालान कई तरीकों से चुका सकते हैं:
- कर्नाटक स्टेट पुलिस (KSP) एप के जरिए
- बंगलूरू ट्रैफिक डिविजन का ASTraM एप इस्तेमाल कर
- नजदीकी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर देकर
- ट्रैफिक मैनेजमेंट सेंटर पर जाकर
- कर्नाटक वन (Karnataka One) या बंगलूरू वन (Bangalore One) की वेबसाइट के जरिए
यह भी पढ़ें - Rapido: रैपिडो पर भ्रामक विज्ञापनों के लिए 10 लाख रुपये का जुर्माना, उपभोक्ता प्राधिकरण सीसीपीए की कड़ी कार्रवाई
                                                                                                                         
                                                पहले भी मिली थी बड़ी सफलता
                                                                                                                                 
                                                
2023 में भी बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस ने इसी तरह की 50 प्रतिशत छूट योजना चलाई थी। उस समय 5.6 करोड़ रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला गया था और करीब 2 लाख ट्रैफिक उल्लंघन मामलों को सुलझा लिया गया था।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Bike Taxi: बंगलूरू की सड़कों पर फिर लौटी बाइक टैक्सी, कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा- सरकार व्यापार पर रोक नहीं लगा सकती
 
                                                                                                
                            2023 में भी बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस ने इसी तरह की 50 प्रतिशत छूट योजना चलाई थी। उस समय 5.6 करोड़ रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला गया था और करीब 2 लाख ट्रैफिक उल्लंघन मामलों को सुलझा लिया गया था।
यह भी पढ़ें - Bike Taxi: बंगलूरू की सड़कों पर फिर लौटी बाइक टैक्सी, कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा- सरकार व्यापार पर रोक नहीं लगा सकती
                                                                                                                         
                                                लोगों से अपील
                                                                                                                                 
                                                
पुलिस का कहना है कि यह पहल ट्रैफिक नियमों का पालन बढ़ाने और चालानों की वसूली आसान बनाने के लिए की जा रही है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि किसी को दिक्कत न हो।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
वाहन चालकों से अपील है कि इस मौके का फायदा उठाकर अपने रिकॉर्ड समय पर सही कर लें। और 12 सितंबर से पहले सभी बकाया चालानों का निपटारा कर दें।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - 2025 Lexus NX 350h: भारत में लॉन्च हुई नई 2025 लेक्सस एनएक्स 350h, जानें कीमत और फीचर्स
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
यह भी पढ़ें - Hydrogen: नितिन गडकरी ने कहा- हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है, आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल जैसे पारंपरिक ईंधनों की जगह लेगा
 
                                                                                                
                            पुलिस का कहना है कि यह पहल ट्रैफिक नियमों का पालन बढ़ाने और चालानों की वसूली आसान बनाने के लिए की जा रही है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि किसी को दिक्कत न हो।
वाहन चालकों से अपील है कि इस मौके का फायदा उठाकर अपने रिकॉर्ड समय पर सही कर लें। और 12 सितंबर से पहले सभी बकाया चालानों का निपटारा कर दें।
यह भी पढ़ें - 2025 Lexus NX 350h: भारत में लॉन्च हुई नई 2025 लेक्सस एनएक्स 350h, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Hydrogen: नितिन गडकरी ने कहा- हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है, आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल जैसे पारंपरिक ईंधनों की जगह लेगा

