Energy: ग्रीन एनर्जी के लिए फरारी-शेल के बीच 10 साल की डील, अब आधी फैक्ट्री इसी से चलेगी, जानिए पूरी तैयारी
Power Sustainable Mobility: फरारी ने शेल के साथ ऐसा एग्रीमेंट किया है जो केवल बिजली नहीं, बल्कि ऑटो इंडस्ट्री की सोच बदल देगा। जानिए समझौते के बारें में विस्तार से...
विस्तार
दुनिया की सुपरकार बनाने वाली कंपनी फरारी ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने शेल के साथ 2034 तक के लिए लंबी अवधि का ग्रीन एनर्जी एग्रीमेंट किया है। यह कदम कंपनी के कार्बन उत्सर्जन को तेजी से कम करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
समझौते के तहत शेल आने वाले 10 वर्षों में 650 गीगावॉट प्रति घंटे (GWh) की दर से नवीकरणीय बिजली मुहैया कराएगा। यह बिजली शेल के अपने विकसित किए जा रहे पावर प्लांट से आएगी। इसमें खास बात यह है कि यह सप्लाई इटली के मोडेना के पास स्थित फरारी के मारानेलो प्लांट की कुल ऊर्जा जरूरत का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा पूरा करेगी।
ये भी पढ़े: Traffic Challan: अभी तक बकाया चालान माफ नहीं हुआ तो अब है मौका, 13 दिसंबर को लग रही है साल की आखिरी लोक अदालत
2030 तक उत्सर्जन कम करना लक्ष्य
फरारी ने साफ कहा है कि यह साझेदारी कंपनी के दो महत्वपूर्ण उत्सर्जन कैटेगरी स्टोप-1 (कंपनी ऑपरेशन से उत्सर्जन) और स्कोप-2 (खरीदी गई ऊर्जा से उत्सर्जन) में भारी कमी लाने में मदद करेगी। फरारी का लक्ष्य 2030 तक 90 प्रतिशत उत्सर्जन कम करना है। शेल केवली बिजली ही नहीं देगी, बल्कि फरारी की इटली स्थित यूनिट्स के लिए अतिरिक्त बिजली नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र भी सप्लाई करेगी। जिससे फरारी अपने नेट-जीरो रोडमैप को फास्ट-ट्रैक कर सके।
ये भी पढ़े: Crisil Ratings: NBFCs के कर्ज कारोबार में तेजी, मार्च 2027 तक 50 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार होने की उम्मीद
सीईओ ने कहा...हमें साझेदारी मजबूत करने पर गर्व
शेल एनर्जी इटालिया के सीईओ जियानलुका फोरमेंटी ने कहा कि हमें फरारी के साथ इस महत्वपूर्ण समझौते के जरिए अपनी साझेदारी को और मजबूत करने पर गर्व है। गौरतलब है कि शेल पहले से फरारी की रेसिंग टीम स्कुडेरिया फरारी का टेक्निकल पार्टनर है। इस नए एग्रीमेंट के बाद यह पार्टनरशिप अब टेक्नोलॉजी से सतत विकास तक विस्तार कर चुकी है।
फरारी जैसे ब्रांड का नवीकरणीय ऊर्जा मॉडल अपनाना लक्जरी और सस्टेनबिलिटी का नया संदेश है। इससे भविष्य में सुपरकार के कार्बन न्यूट्रल प्रोडेक्शन का रास्ता साफ होगा।ऑटो सेक्टर में इसे ग्रीन ट्राजिशन की सबसे बड़ी सप्लाई डील्स में से एक माना जा रहा है।