सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Full Face vs Open Face Helmet: How to Choose the Right One for Your Riding Needs

Helmet: कौन सा हेलमेट खरीदना आपके लिए बेहतर रहेगा? जानिए फुल फेस और ओपन फेस में से क्या चुनें?

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 24 Dec 2025 10:46 AM IST
सार

मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट आपकी सुरक्षा की सबसे अहम कड़ी होती है। इसीलिए इसके चुनाव में हमें बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। बाजार में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले दो विकल्प फुल फेस और ओपन फेस हेलमेट हैं। इस लेख में इन दोनों हेल्मट पर चर्चा करेंगे।

विज्ञापन
Full Face vs Open Face Helmet: How to Choose the Right One for Your Riding Needs
फुल फेस हेलमेट vs ओपन फेस हेलमेट - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

जब मोटरसाइकिल चलाने की बात आती है, तो हेलमेट पहनना आपकी सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। चाहे आप छोटी दूरी के लिए ही क्यों न जा रहे हों, सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इसलिए बाजार में उपलब्ध अलग-अलग प्रकार के हेलमेट्स को समझना महत्वपूर्ण हो जाता है। मुख्य रूप से दो सबसे ज्यादा प्रचलित विकल्प बाजार में मौजूद हैं। एक फुल फेस और दूसरा ओपन फेस हेलमेट। फुल फेस हेलमेट आपके पूरे सिर को ढकते हैं। ओपन फेस हेलमेट केवल आपके सिर के ऊपरी और पिछले हिस्से को ढकते हैं, जबकि आपका चेहरा खुला रहता है। अगर आप कंफ्यूज हैं कि आपके लिए कौन सा बेहतर है, तो हम आपको एक आसान गाइड के जरिए आपकी मदद करेगी। यहां हमने दोनों के फायदे और नुकसान को विस्तार से समझाया है।

1. फुल फेस हेलमेट

फुल फेस हेलमेट दुर्घटना की स्थिति में आपके पूरे सिर, चेहरे और जबड़े को सुरक्षा प्रदान करते हैं। इनका बाहरी आवरण फाइबरग्लास या मजबूत सामग्री से बना होता है, और अंदरूनी हिस्सा गद्देदार होता है जो झटके को सोखने में मदद करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

फुल फेस हेलमेट के फायदे

इसमें 'चिन बार' हेलमेट का ही हिस्सा होता है, जो दुर्घटना के समय चेहरे और जबड़े को टूटने से बचाता है। ये अंग चोट लगने के लिहाज से काफी संवेदनशील होते हैं। इसका मजबूत बाहरी शेल झटके को डिफ्लेक्ट करता है और अंदरूनी फोम सिर को सुरक्षित रखता है। इसका एयरोडायनामिक डिजाइन हवा के प्रतिरोध को कम करता है, जिससे राइडिंग के दौरान हेलमेट के अंदर शोर कम होता है। इसमें लगा वाइजर धूल, कीड़ों, हवा और हानिकारक UV किरणों से आंखों को बचाता है।

फुल फेस हेलमेट के नुकसान

इसका डिजाइन साइड विजन को थोड़ा ब्लॉक कर सकता है, जिससे लेन बदलते समय ज्यादा सिर घुमाना पड़ सकता है। चूंकि यह पूरे चेहरे को ढकता है, गर्मियों में या ट्रैफिक में इसमें हवा का प्रवाह कम हो सकता है, जिससे पसीना आ सकता है। इसे पहनकर दूसरों से बात करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि आवाज बाहर नहीं जाती और ट्रैफिक की आवाजें भी कम सुनाई देती हैं।

2. ओपन फेस हेलमेट

ओपन फेस हेलमेट आपके चेहरे को नहीं ढकता। ये आमतौर पर हल्के होते हैं और इनमें फुल फेस हेलमेट की तुलना में हवा का प्रवाह बेहतर होता है, लेकिन ये सुरक्षा थोड़ी कम प्रदान करते हैं।

ओपन फेस हेलमेट के फायदे

इनका व्यूइंग एंगल चौड़ा होता है, जिससे आप आस-पास की चीजों को आसानी से देख सकते हैं और ब्लाइंड स्पॉट्स कम होते हैं। खुला डिजाइन होने के कारण चेहरे पर सीधी हवा लगती है, जो गर्मियों में बहुत आरामदायक होती है। चूंकि मुंह ढका नहीं होता, आप आसानी से साथी राइडर्स या पिलियन से बात कर सकते हैं। जो लोग चश्मा पहनते हैं, उनके लिए ये हेलमेट ज्यादा आरामदायक होते हैं क्योंकि ये चेहरे पर दबाव नहीं डालते।

ओपन फेस हेलमेट के नुकसान

गिरने की स्थिति में चेहरे और ठुड्डी पर चोट लगने का खतरा बना रहता है। धूल, बारिश और तेज हवा सीधे चेहरे पर लगती है, जो खराब मौसम में समस्या बन सकती है। हाई-स्पीड पर हवा का शोर बहुत ज्यादा होता है। कई मॉडल्स में इनबिल्ट वाइजर नहीं होता, जिससे आपको अलग से चश्मा पहनना पड़ सकता है।

आपके लिए बेहतर क्या रहेगा?

हेलमेट किसी भी दुर्घटना में एक सुरक्षा कवच का काम करता है। अगर आपकी प्राथमिकता सुरक्षा, हाई-स्पीड राइडिंग और शोर में कमी है, तो फुल फेस हेलमेट चुन सकते हैं। वहीं अगर आप शहर के अंदर धीमी गति से चलते हैं। आपको आराम और हवादार अनुभव चाहिए, तो ओपन फेस हेलमेट एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed