सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Tesla Electronic Door Failure Linked to 15 Deaths: Report Says Elon Musk Approved Risky Design Choices

Tesla: टेस्ला की डोर डिजाइन से जुड़ी 15 मौतें, रिपोर्ट में दावा- एलन मस्क ने खतरनाक डिजाइन को दी मंजूरी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 24 Dec 2025 05:15 PM IST
सार

ब्लूमबर्ग की एक इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट में टेस्ला के इलेक्ट्रॉनिक दरवाजों पर एक विवादित बात सामने आई है। जिसने पूरी दुनिया में खतरे की घंटी बजा दी है।

विज्ञापन
Tesla Electronic Door Failure Linked to 15 Deaths: Report Says Elon Musk Approved Risky Design Choices
Elon Musk and Tesla Car - फोटो : X/@xaotica and X@elonmusk
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्लूमबर्ग की एक विस्तृत जांच रिपोर्ट ने टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों के दरवाजों को लेकर गंभीर सुरक्षा सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत ऐसे हादसों में हो चुकी है, जिनमें टेस्ला कारों के इलेक्ट्रॉनिक दरवाजे दुर्घटना के बाद नहीं खुल पाए। जांच में यह भी दावा किया गया है कि इस खामी की जानकारी पहले ही कंपनी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच चुकी थी। और इसके बावजूद डिजाइन में बदलाव नहीं किया गया।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Pollution Challan: दिल्ली की हवा में सबसे ज्यादा जहर कौन घोल रहा है? इस 'विलेन' के बारे में आपने शायद ही सोचा होगा!
विज्ञापन
विज्ञापन

'स्मार्ट' डिजाइन बना जानलेवा खतरा
रिपोर्ट बताती है कि 2012 से 2025 के बीच हुए हादसों के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर एक चिंताजनक पैटर्न सामने आया है। जिन तकनीकों को कारों को ज्यादा आधुनिक, एयरोडायनामिक और आकर्षक बनाने के लिए अपनाया गया, वही आपात स्थिति में यात्रियों के लिए घातक साबित हो रही हैं। कई मामलों में यात्री शुरुआती टक्कर में बच गए थे, लेकिन दरवाजे न खुल पाने के कारण वे समय रहते बाहर नहीं निकल सके।

यह भी पढ़ें - PUC Certificate: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा- ग्रैप-4 हटने के बाद भी लागू रहेगा 'नो पीयूसी, नो फ्यूल' नियम

Tesla Electronic Door Failure Linked to 15 Deaths: Report Says Elon Musk Approved Risky Design Choices
Tesla Model Y Performance - फोटो : Tesla
इलेक्ट्रॉनिक लैच सिस्टम की कमजोर कड़ी
टेस्ला की अधिकतर कारों में पारंपरिक मैकेनिकल केबल की जगह इलेक्ट्रॉनिक सोलनॉइड से चलने वाले डोर लैच सिस्टम लगाए गए हैं। यह सिस्टम 12-वोल्ट बैटरी पर निर्भर करता है। गंभीर टक्कर की स्थिति में अगर यह बैटरी क्षतिग्रस्त हो जाए या डिस्कनेक्ट हो जाए, तो दरवाजे खोलने के सभी इलेक्ट्रॉनिक बटन और बाहरी हैंडल बेकार हो जाते हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, कई हादसों में यही हुआ और लोग कार के अंदर फंसे रह गए, जबकि वाहन में आग लग चुकी थी।

यह भी पढ़ें - Manual to Automatic Conversion: मैनुअल कार को ऑटोमैटिक में बदलना कितना आसान या मुश्किल? जानें पूरी डिटेल्स

मैनुअल रिलीज मौजूद, लेकिन बेहद उलझी हुई
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टेस्ला कारों में मैनुअल इमरजेंसी रिलीज दी गई है, लेकिन उसका डिजाइन इतना जटिल है कि घबराहट या धुएं से भरे केबिन में उसे ढूंढना लगभग असंभव हो जाता है। आगे की सीटों में यह लीवर खिड़की के स्विच के पास होता है, जो अक्सर बिना लेबल के होता है। वहीं, Model 3 और Model Y की पिछली सीटों में यह रिलीज कभी कारपेट के नीचे तो कभी डोर पॉकेट में छुपी होती है। जिससे आपात स्थिति में यात्रियों को इसका पता ही नहीं चल पाता।

यह भी पढ़ें - Delhi Pollution: दिल्ली में ग्रैप-4 के तहत सख्ती, लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या पीयूसी जांच वाकई कारगर है?

Tesla Electronic Door Failure Linked to 15 Deaths: Report Says Elon Musk Approved Risky Design Choices
Tesla Cybertruck - फोटो : Tesla
नियामकीय जांच और मुकदमों का दबाव
इन घटनाओं के बाद अमेरिकी परिवहन सुरक्षा एजेंसी NHTSA ने सितंबर 2025 में औपचारिक जांच शुरू की। यह जांच खासतौर पर उन मामलों पर केंद्रित है, जिनमें बैटरी वोल्टेज कम होने के कारण दरवाजे काम नहीं कर पाए और माता-पिता अपने बच्चों तक नहीं पहुंच सके। इसके साथ ही टेस्ला पर कई 'रॉन्गफुल डेथ' मुकदमे भी चल रहे हैं। कैलिफोर्निया में दायर एक हालिया केस में Cybertruck (साइबरट्रक) दुर्घटना के दौरान इलेक्ट्रॉनिक दरवाजों और मजबूत ग्लास को मौत की वजह बताया गया है।

यह भी पढ़ें - December Car Discounts 2025: दिसंबर 2025 में कार खरीदारों की बल्ले-बल्ले, जानें कौन सी कंपनी दे रही कितनी छूट

पहले ही दी जा चुकी थी चेतावनी
ब्लूमबर्ग की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के इंजीनियरों ने 2017 के आसपास ही इस डिजाइन को लेकर चेतावनी दी थी। आंतरिक दस्तावेजों और पूर्व कर्मचारियों के बयानों में कहा गया है कि कंपनी के सुरक्षा विशेषज्ञों ने मैनुअल रिलीज की जटिलता और 12-वोल्ट सिस्टम पर पूरी निर्भरता को जोखिम भरा बताया था। इसके बावजूद, कथित तौर पर एलन मस्क और शीर्ष प्रबंधन ने 'क्लीन' और मिनिमल डिजाइन को प्राथमिकता दी।

यह भी पढ़ें - Luxury Cars: चीन के लग्जरी कार बाजार में हुआवेई की बड़ी छलांग, पोर्शे, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू से ज्यादा बिक रही 

Tesla Electronic Door Failure Linked to 15 Deaths: Report Says Elon Musk Approved Risky Design Choices
Tesla Model Y - फोटो : Tesla
डिजाइन बनाम सुरक्षा की बहस
आलोचकों का कहना है कि टेस्ला की डिजाइन फिलॉसफी में सुरक्षा के बजाय फ्यूचरिस्टिक लुक और एयरोडायनामिक्स को तरजीह दी गई। मैनुअल रिलीज को जानबूझकर छुपाकर रखा गया ताकि कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर ज्यादा स्लीक दिखे। यही सोच आज कंपनी के लिए बड़ी चुनौती बनती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें - Delhi EV Policy: दिल्ली की नई ईवी नीति 2026 में होगी लागू, सब्सिडी, चार्जिंग नेटवर्क और स्क्रैपेज पर होगा फोकस 

टेस्ला की अब तक की प्रतिक्रिया
हालांकि Tesla (टेस्ला) ने इस रिपोर्ट पर औपचारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन हाल ही में कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक नया सेफ्टी पेज लॉन्च किया है। इसमें दावा किया गया है कि गंभीर दुर्घटना की स्थिति में कारें अपने आप दरवाजे अनलॉक कर देती हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि यह फीचर पुराने मॉडलों में उपलब्ध है या तब काम करेगा या नहीं, जब 12-वोल्ट बैटरी तुरंत नष्ट हो जाए। कंपनी के डिजाइन प्रमुख ने संकेत दिया है कि भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल रिलीज को एक ही, ज्यादा सहज हैंडल में जोड़ा जा सकता है।

यह रिपोर्ट एक बार फिर आधुनिक कार डिजाइन में सुरक्षा और तकनीक के संतुलन पर गंभीर बहस को जन्म दे रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed